EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! झारखंड होकर चलने वाली 30 जोड़ी ट्रेन रद्द, 12 के रूट बदले, यहां देखें पूरी लिस्ट



रांची : रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के संतरागाछी स्टेशन पर यार्ड रीमॉडिलंग कार्य के कारण 18 मई तक 30 जोड़ी ट्रेन को रद्द किया गया है. वहीं, 30 अप्रैल से लेकर 18 मई के बीच 207 मेमू और इएमयू लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, 12 जोड़ी ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.

इन ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट

3 और 7 मई को पनसकुरा हावड़ा इएमयू और हावड़ा आमता हावड़ा इएमयू संतरागाछी तक चलेगी. 11 और 17 मई को आद्रा हावड़ा आद्रा एक्सप्रेस, भद्रक हावड़ा भद्रक एक्सप्रेस खड़गपुर तक चलेगी. 11 और 17 मई को आमता हावड़ा आमता इएमयू टर्मिनेट रहेगी. इसी तरह 11 और 17 मई को हावड़ा आमता हावड़ा इएमयू, खड़गपुर हावड़ा इएमयू, हावड़ा मिदनापुर इएमयू, हल्दिया हावड़ा हल्दिया इएमयू, पनसुकरा हावड़ा इएमयू, हावड़ा पनसकुरा इएमयू, मेचेदा हावड़ा इएमयू, हावड़ा पनसकुरा, आमता हावड़ा इएमयू, आमता हावड़ा इमयू को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.

Also Read: दुमका के शिकारीपाड़ा में शादी के कुछ घंटे बाद ही उठी दुल्हन की अर्थी

कौन कौन सी ट्रेन रहेगी रद्द

2 मई को संबलपुर‐शालीमार, 3 मई को शालीमार‐संबलपुर, 3 और 17 मई को शालीमार‐ बादामपहाड़, 4 और 18 मई को बादामपहाड़ शालीमार, 4 और 18 मई को बादामपहाड़‐राउरकेला‐बादामपहाड़, 4 मई को पुरी‐ शालीमार, 5 मई को शालीमार‐पुरी, 5,17 और 18 मई को संतरागाछी‐पुरुलिया‐हावड़ा, 6 मई को विशाखापत्तनम‐शालीमार, 7 मई को शालीमार‐विशाखापत्तनम, 6 मई को पुरी‐शालीमार, 7 मई को शालीमार‐पुरी, 6 मई को संबलपुर‐शालीमार, 7 मई को शालीमार‐संबलपुर, 11 मई को हावड़ा‐पुरी‐हावड़ा शताब्दी, 10 मई को उदयपुर सिटी‐शालीमार,11 मई को शालीमार‐उदयपुर सिटी, 9 मई को पोरबंदर‐संतरागाछी, 11 मई को संतरागाछी‐पोरबंदर, 11 मई को हावड़ा‐घाटिशला‐हावड़ा मेमू, 11 मई को हावड़ा‐दीघा कंडारी, 11 मई को दीघा‐हावड़ा, 9 मई को तिरुवनंतपुरम उत्तर‐शालीमार, 12 मई को शालीमार‐तिरुवनंतपुरम, 10 और 17 मई को हावड़ा चक्रधरपुर‐हावड़ा, 10 और 17 मई को हावड़ा‐बोकारो, 11 और 17 मई को हावड़ा‐हटिया‐हावड़ा, 11 और 17 मई को हावड़ा‐पुरी‐हावड़ा, 10 मई को हावड़ा‐जगदलपुर‐हावड़ा, 10 मई को सिकंदराबाद संतरागाछी, 11 मई को संतरागाछी‐सिकंदराबाद, 17 मई को कांटाबांजी‐हावड़ा इस्पात, 18 मई को हावड़ा‐कांटाबांजी इस्पात, 16 मई को अहमदाबाद‐हावड़ा, 17 मई को हावड़ा‐अहमदाबाद, 16 मई को एमजीआर चेन्नई स्पेशल‐हावड़ा मेल, 17 मई को हावड़ा‐एमजीआर चेन्नई स्पेशल मेल, 17 मई को संतरागाछी‐दीघा‐संतरागाछी, 17 मई को पुरी‐शालीमार, 18 मई को शालीमार‐पुरी, 17 मई को शालीमार‐भोजूडीह‐शालीमार, 17 और 18 मई को हावड़ा‐बड़िबल‐हावड़ा जनशताब्दी, 17 मई को हावड़ा‐दीघा‐हावड़ा और 18 मई को हावड़ा‐दीघा‐हावड़ा ट्रेन रद्द रहेगी.

Also Read: Hazaribagh News: बारात से लौट रहे सुरेश को हाथी ने दारू में कुचलकर मार डाला, गांव में दहशत

The post यात्रीगण कृपया ध्यान दें! झारखंड होकर चलने वाली 30 जोड़ी ट्रेन रद्द, 12 के रूट बदले, यहां देखें पूरी लिस्ट appeared first on Prabhat Khabar.