Bihar Rain Alert: पटना समेत बिहार के 25 जिलों में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ली है. भारतीय मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए तेज बारिश, आंधी, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है. अगले पांच दिनों तक यह मौसम अस्थिर बना रह सकता है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 7 मई तक बिहार में 10 से 50 मिमी तक बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे नुकसान की आशंका है. विभाग ने विशेष रूप से किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने और खुले में काम न करने की सलाह दी.
इन जिलों में गिरें ओले
गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम का असर साफ देखा गया. पटना, नालंदा, गया, औरंगाबाद और भागलपुर में तेज बारिश के साथ ओले गिरे. मुंगेर में आंधी और बारिश के कारण एक राजनीतिक कार्यक्रम के लिए लगाया गया पंडाल और मंच गिर गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई.
बिजली की चपेट में आने से 4 लड़कियां झुलसीं
भोजपुर जिले से एक गंभीर घटना सामने आई, जहां बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव में खेत में मिर्च तोड़ रहीं चार किशोरियां आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गईं. सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पिछले 24 घंटों में सबसे गरम जिला रहा रोहतास
बीते 24 घंटों में रोहतास जिला 33.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे गर्म रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि 9 मई के बाद बारिश का दौर थमेगा और तापमान में तेज बढ़ोतरी होगी. पूर्वानुमान के मुताबिक मई के मध्य से प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में लू चल सकती है और रात के तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे जरूरी एहतियात बरतें और मौसम अपडेट्स पर नजर बनाए रखें, ताकि किसी भी आपदा से बचा जा सके.
Also Read: बिहार में टोल प्लाजा पर कटा 80 करोड़ का चालान, वाहन चालकों की ये गलतियां पड़ रहीं भारी