EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

डालटेनगंज में सबसे ज्यादा 40.8 मिमी बारिश, सबसे अधिक 38.4 डिग्री उच्चतम तापमान



Jharkhand Weather: झारखंड में गुरुवार को कई जिलों में जमकर बारिश हुई. सबसे ज्यादा वर्षा पलामू जिले के डालटेनगंज में हुई. यहां एक दिन में 40.8 मिलीमीटर वर्षा हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान भी यहीं रिकॉर्ड हुआ. डालटेनगंज का उच्चतम तापमान आज 38.4 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है.

झारखंड में मई के पहले दिन कहां-कितनी बारिश हुई?

मौसम विभाग ने बताया है कि 1 मई को रांची में 12.6 मिलीमीटर, जमशेदपुर में 7.8 मिलीमीटर, बोकारो में 24.4 मिलीमीटर, देवघर में 9 मिलीमीटर, हजारीबाग में 24.5 मिलीमीटर, खूंटी में 8.5 मिलीमीटर और सिमडेगा में 3 मिलीमीटर वर्षा हुई. दुमका, पाकुड़ में भी गरज के साथ वर्षा और वज्रपात की खबर है.

दोपहर बाद आंधी के साथ हुई बारिश

दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव हुआ और काले-काले बादल घिरने लगे. तेज आंधी चलने लगी. आंधी चलने के कुछ देर बाद गरज के साथ छींटे पड़ने लगे. कहीं हल्की बारिश हुई, तो कुछ जगहों पर झमाझम वर्षा हुई. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 बजे तक झारखंड के एक दर्जन से अधिक जिलों में गरज के साथ बारिश हुई.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

राजस्थान से कर्नाटक तक गुजर रहा नॉर्थ-साउथ ट्रफ

मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण-पूर्व राजस्थान और उत्तरी केरल के साथ-साथ पश्चिमी मध्यप्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, कर्नाटक से लेकर समुद्र तल तक एक नॉर्थ-साउथ ट्रफ गुजर रहा है. इतना ही नहीं, उत्तरी बांग्लादेश और उससे सटे इलाकों में चक्रवात भी बना हुआ है, जिसका असर अभी झारखंड समेत भारत के अलग-अलग राज्यों में देखा जा रहा है.

ठंडी हवाओं से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली राहत

झारखंड में लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. समुद्र से नमी वाली हवा आ रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 3 दिन तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके बाद अधिकतम तापमान में 2 दिन में 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड तक की वृद्धि होने का अनुमान है.

इसे भी पढ़ें

धनबाद से अम्मार याशर गिरफ्तार, आतंकवादियों का नेटवर्क बढ़ाने में था सक्रिय, एटीएस ने दबोचा

Hazaribagh News: बारात से लौट रहे सुरेश को हाथी ने दारू में कुचलकर मार डाला, गांव में दहशत

रांची, हजारीबाग, धनबाद, समेत कई जिलों में आंधी के साथ झमाझम बारिश, दिन में हो गयी रात

14 साल की भतीजी की दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले ने दुमका सेंट्रल जेल में की आत्महत्या