Patna News: पटना नगर निगम ने एक अनोखी पहल की. जिसकी चर्चा इन दिनों खास तौर पर हो रही है. दरअसल, पटना नगर निगम की ओर से कबाड़ का इस्तेमाल कर खूबसूरत कलाकृतियां बनाई जा रही है, जो लोगों को खूब भा रही है. उन कलाकृतियों को राजधानी पटना के प्रमुख पार्कों में लगाया गया है. जिसके कारण लोगों के लिए वह सेल्फी प्वाइंट भी बन गया है.
लोगों को खूब भा रही कलाकृतियां
कई बार कुछ चीजें जैसे कि, प्लास्टिक की बोतलें, टीन, टायर, कार्डबोर्ड समेत अन्य जिसे कबाड़ समझकर हम फेंक देते हैं. उसी से पटना नगर निगम ने मनोरम कलाकृतियां बनाई. बता दें कि, नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 22 स्थित पार्क में लोगों की आवाजाही बढ़ गई है. यहां स्वामी विवेकानंद की मूर्ति,प्लास्टिक बोतलों को कंधे पर उठाया हुआ व्यक्ति, किताबों को छूता हुआ बच्च, आधुनिक बाइक और महिला के चेहरे की आकृति के साथ-साथ कई अन्य तरह की कलाकृतियां बनाई गई है, जो लोगों को अपनी ओर खींच रही है.
सुंदरता के साथ लोगों को दे रहा खास संदेश
बता दें कि, जो कोई भी लोग पार्क में जाते हैं, वह फोटो जरूर लेते हैं. वहीं, यह पार्क आम जनता के लिए पूरी तरह निःशुल्क है. भीषण गर्मी को देखते हुए यह पार्क सुबह 6 बजे से 9 बजे तक और शाम 4 बजे से 8 बजे तक खुला रहता है. लोग यहां हरियाली के बीच समय बिताने आते हैं और स्वच्छता और रिसाइकलिंग का संदेश लेकर जाते हैं. वहीं, अब नगर निगम की योजना है कि इस तरह की और कलाकृतियां शहर के अलग-अलग पार्कों में लगाई जाए. जिससे सुंदरता के साथ-साथ लोगों को अच्छा संदेश भी जाए.
Also Read: बिहार: बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, शराब माफियाओं ने युवक को उतारा मौत के घाटhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/brother-funeral-procession-taken-before-sister-doli-liquor-mafia-killed-boy-in-rohtas-bihar