EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

एडवोकेट्स एसोसिएशन के कार्यालय का हुआ उद्घाटन



मुजफ्फरपुर. सिविल कोर्ट परिसर में एडवोकेट्स एसोसिएशन के कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश श्वेता कुमारी सिंह ने फीता काटकर किया. मौके पर जिला जज, प्रिंसिपल जज, सीजेएम, एसडीजेएम पूर्वी सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण मौजूद थे. एसोसिएशन के महासचिव राजीव रंजन ने जिला जज को बुके देकर स्वागत किया. अध्यक्ष पवन कुमार ने प्रिंसिपल जज को बुके देकर स्वागत किया. वरीय अधिवक्ता रामशरण सिंह ने कहा कि संघ के पास कार्यालय भवन नहीं था, जिसे अधिवक्ताओं की कड़ी मेहनत के बदौलत बनाया गया है. वरीय अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार लाल ने कहा कि संघ के सारे कार्य अब कार्यालय से ही संचालित होंगे. मौके पर वरीय अधिवक्ता विजय कुमार शाही, मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा, टुन्ना सिंह, रजी अहमद सिद्दकी, विनोद ठाकुर, सुधीर कुमार, भोलेनाथ वर्मा, कबीर राज, अजय कुमार, प्रीति कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है