मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर साहेबगंज-मानिकपुर फोरलेन के रामपुर-खजुरिया खंड में निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि के हकदार किसानों को जल्द ही मुआवजा मिलेगा. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इसके लिए जिला भू-अर्जन कार्यालय को 8 करोड़ 74 लाख 86 हजार रुपये आवंटित किए हैं. एनएचएआइ ने भू-अर्जन पदाधिकारी को इस संबंध में सूचना भेज दी है. जानकारी के अनुसार, रामपुर-खजुरिया के पारू में छह खसरा नंबरों की भूमि का अधिग्रहण किया गया था, जिसके रैयतों को अब मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा.एनएचएआइ ने भू-अर्जन विभाग से रैयतों का सत्यापन कर भुगतान प्रक्रिया सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. साथ ही, यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि पूर्व में भुगतान की गई भूमि के लिए दोबारा भुगतान न हो. इस खबर से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर है, जो लंबे समय से मुआवजे का इंतजार कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post रामपुर-खजुरिया फोरलेन : भूमि अधिग्रहण का मुआवजा जल्द, मिले 8.74 करोड़ appeared first on Prabhat Khabar.