झारखंड में धनबाद ACB का बड़ा एक्शन, बोकारो में रिश्वत लेते अकाउंटेंट रंगेहाथ अरेस्ट Dhanbad ACB Raid anti corruption bureau arrested accountant taking bribe rs 3500
Dhanbad ACB Raid: गोमिया(बोकारो), राजकुमार-धनबाद एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने बुधवार को झारखंड के बोकारो जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने प्रखंड शिक्षा विभाग के लेखापाल (अकाउंटेंट) सह कंप्यूटर ऑपरेटर होरिल प्रजापति को 3500 रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद एसीबी की टीम उसे गिरफ्तार कर धनबाद ले गयी. एसीबी के अफसर उससे पूछताछ कर रहे हैं. काम के एवज में उसने छह हजार रुपए घूस की मांग की थी. इसके बाद पारा शिक्षक ने एसीबी में शिकायत दर्ज करायी थी.
पारा शिक्षक जयनारायण रविदास की शिकायत पर एक्शन
बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के नवप्राथमिक विद्यालय सिमराबेड़ा के पारा शिक्षक जयनारायण रविदास की शिकायत पर एसीबी की टीम प्रखंड शिक्षा प्रसार विभाग के कार्यालय पहुंची और जाल बिछाया. जैसे ही रिश्वत की राशि लेखपाल ने ली, वैसे ही घात लगाए एसीबी की टीम ने उसे धर दबोचा.
ये भी पढ़ें: My 11 Circle: झारखंड के एक ड्राइवर की चमकी किस्मत, रातोंरात बन गया करोड़पति, जीत लिए 1.55 करोड़ और थार
पारा टीचर की कट गयी थी हाजिरी
जनवरी 2025 में 9 दिन की हाजिरी गलती से कट गयी. उसे सुधारने के एवज में 6 हजार रुपए की मांग की गयी थी. पारा शिक्षक ने पहले तो पैसे देने असमर्थता जतायी, लेकिन उसने बिना पैसे लिए काम नहीं करने की बात कही. तब पारा शिक्षक ने धनबाद एसीबी से संपर्क किया और शिकायत दर्ज करायी. जांच में मामला सही पाए जाने पर एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर बुधवार को साढ़े तीन हजार रुपए रिश्वत के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: Jharkhand New Electricity Tariff: झारखंड में बिजली हुई महंगी, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपए
ये भी पढ़ें: Ration Card e-KYC: राशन कार्डधारियों सावधान! कट जाएगा नाम, चुटकी में घर बैठे आज ही खुद ऐसे कर लें e-KYC