EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रातू रोड फ्लाईओवर में अगर हो गया यह काम तो बढ़ जायेगी रांची की खूबसूरती, लेकिन प्रस्ताव को नहीं मिली स्वीकृति



Ratu Road Flyover : राजधानी रांची के रातू रोड में फ्लाईओवर का काम अपने अंतिम चरण में है. फ्लाईओवर के नीचे पेंटिंग कर शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है. लेकिन, अब तक इस प्रस्ताव को मंत्रालय की ओर से स्वीकृति नहीं मिली है. फ्लाईओवर के नीचे झारखंडी कला संस्कृति से संबंधित पेंटिंग बनाने के लिए स्वीकृति मांगी गयी है. हालांकि अब तक स्वीकृति नहीं मिलने के कारण फिलहाल सामान्य पेंटिंग शुरू कर दी गयी है.

सोहराई पेंटिंग बढ़ाएगी शहर की खूबसूरती

केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय से झारखंडी कला संस्कृति से संबंधित पेंटिंग बनाने के लिए स्वीकृति मिलने के बाद सोहराई सहित अन्य झारखंडी कला से संबंधित पेंटिंग बनाने का कार्य शुरू किया जायेगा. इस पेंटिंग के माध्यम से झारखंड के प्रमुख स्थलों और पशुओं पर आधारित पेंटिंग भी की जायेगी. फिलहाल फ्लाईओवर के नीचे सामान्य पेंटिंग शुरू हो गयी है, जो कि बेहद खूबसूरत लग रही है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सिरमटोली फ्लाईओवर का रैंप बनकर तैयार

इधर भारी विरोध के बीच सिरमटोली फ्लाईओवर का रैंप बनकर तैयार हो गया है. इस पर अलकतरा का काम पूरा कर इसी अंतिम रूप दिया गया. हालांकि अब भी कुछ छोटे-मोटे काम बाकी है. फिनिशिंग का काम भी तेजी से चल रहा है. कई जगहों पर साउंड बैरियर भी लगाये जा रहे हैं. रैंप निर्माण के बाद अब सड़क चौड़ीकरण का काम भी अंतिम चरण में है. मंगलवार (29 अप्रैल) को इंजीनियरों ने अल्योवर और सर्विस रोड की स्थिति का जायजा लिया. अब फ्लाईओवर के उद्घाटन का इंतजार है.

इसे भी पढ़ें

मंईयां सम्मान योजना के लाभुक ध्यान दें! आज ही निबटा लें यह जरूरी काम, इस दिन से आने लगेगा पैसा

झारखंड में बनेगा एक्वा पार्क, राज्य के 100 मतस्य पालकों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जायेगा हैदराबाद

झारखंड के लोगों को लगेगा 440 वोल्ट का करंट, इतनी महंगी हो जाएगी बिजली, घोषणा आज