झारखंड में आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश, वज्रपात की चेतावनी, 3 मई तक कूल-कूल Jharkhand Weather Alert Heavy rain thunderstorm lightning aaj ka mausam cool till May 3
Jharkhand Weather Alert: रांची-मौसम में बदलाव से झारखंड के सभी 24 जिलों के अधिकतम तापमान में कमी आ गयी है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. मौसम का मिजाज फिलहाल ऐसा ही रहनेवाला है. मौसम पूर्वानुमान की मानें तो तीन मई तक राज्य में मौसम कूल-कूल रहेगा. इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गयी है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.
तीन मई तक कूल-कूल रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने 30 अप्रैल से तीन मई तक मेघ गर्जन, वज्रपात, तेज हवा और बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. इसे देखते हुए पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है. चार मई से आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट ने 6 लोगों की बेरहमी से हत्या के सजायाफ्ता की फांसी की सजा की कंफर्म, गागो दास को बड़ा झटका
मंगलवार को बारिश के साथ वज्रपात से नुकसान
झारखंड के कई इलाकों में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई. सिमडेगा में पांच मिमी बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया में सबसे अधिक 52.4 मिमी बारिश हुई. गुमला के पालकोट प्रखंड की बघिमा पंचायत में वज्रपात से झोरा खड़िया और राजू खड़िया के दो पशुओं की मौत हो गयी, जबकि तीन पशु घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर बाबा बैद्यनाथ का होगा महाशृंगार, आम भक्त नहीं कर सकेंगे शृंगार दर्शन
मौसम में बदलाव से अधिकतम तापमान में आयी कमी
झारखंड में मौसम में आये बदलाव से अधिकतम तापमान में कमी आ गयी है. सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. मंगलवार को झारखंड में सबसे अधिक तापमान पलामू जिले के मेदिनीनगर 37.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस कम है. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.7 डिग्री कम है. रांची का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा.
ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की सौगात से खिलेंगे झारखंड आंदोलनकारियों के चेहरे, एक साथ 6 माह की पेंशन