Sitamarhi : पुपरी. नगर क्षेत्र के पुपरी गांव स्थित वार्ड संख्या तीन में एक नवविवाहिता के द्वारा पंखा में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, हरिकिशोर महतो के पुत्र राजू महतो की शादी मुन्नी देवी से करीब दो माह पूर्व हुआ था. इसी क्रम में मंगलवार की शाम मुन्नी देवी अपने कमरे का दरवाजा व खिड़की बंद कर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह, दारोगा मनोज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए साक्षी के सामने दरवाजे को तोड़कर देखा तो नवविवाहित मुन्नी देवी पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर चुकी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह ने बताया कि नवविवाहिता के मायके सूचना दे दी गयी है तथा कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. वहीं, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेजा जा रहा है. नवविवाहित के फंदा लगाकर आत्महत्या कर लेने के मामले में कारणों का पता अभी नहीं चल सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Sitamarhi : गले में फंदा लगाकर नवविवाहिता ने की आत्महत्या appeared first on Prabhat Khabar.