EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Muzaffarpur : बेटी की शादी का कार्ड बांटकर घर लौट रहे पिता को कार ने रौंदा, मौत



प्रतिनिधि, कुढ़नी बेटी की शादी का आमंत्रण कार्ड बांटकर घर लौट रहे पिता की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना कुढ़नी थाना क्षेत्र के गरहुआ चौक पर सोमवार की रात करीब साढ़े सात बजे हुई. मृतक राजेंद्र सहनी (53) गरहुआ के ही रहनेवाले थे. बताया गया कि राजेंद्र सहनी की बेटी की सात मई को शादी होनी थी. इसको लेकर राजेंद्र अपनी बाइक से कार्ड वितरण के लिए सोमवार को घर से निकले थे. आसपास के गांवों में कार्ड वितरण कर गरहुआ चौक के रास्ते घर के लिए लौट रहे थे. इसी बीच गरहुआ चौक पहुंचने पर रात करीब साढ़े सात बजे पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक में ठोकर मार दी. इसके बाद भागने की कोशिश में कार चालक उन्हें कुछ दूर घसीटते हुए ले गया. ग्रामीणों की भीड़ ने कार को घेर लिया. जब्त कार स्थानीय किसी का है. वहीं गंभीर रूप से जख्मी राजेंद्र को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में मंगलवार को दम तोड़ दिया. इसकी जानकारी मृतक के भतीजा जितेंद्र कुमार ने दी. इधर, वहीं पिता की मौत से घर में कोहराम मच गया. बेटी की शादी की सारी खुशी मातम में बदल गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पप्पू निषाद परिजनों को समझा-बुझाकर सांत्वना देते रहे. कुढ़नी प्रभारी रवि प्रकाश ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Muzaffarpur : बेटी की शादी का कार्ड बांटकर घर लौट रहे पिता को कार ने रौंदा, मौत appeared first on Prabhat Khabar.