EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार के गया रेलवे स्टेशन पर CBI दो दिनों से कर रही छापेमारी, डिपो इंचार्ज को उठा कर साथ ले गई टीम



Bihar News: गया से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां रेलवे डिपो में माल की खरीद-बिक्री को लेकर गड़बड़ी की शिकायत पर CBI और रेल विजिलेंस की संयुक्त टीम ने गया जंक्शन पर सोमवार को करीब 11 घंटे तक छापेमारी की. इस कार्रवाई के दौरान डिपो के इंचार्ज आरडी चौधरी और दो ग्रुप डी कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए पटना ले जाया गया है.  

दो दिन पहले डेहरी और सोननगर में भी हुई थी छापेमारी  

जानकारी के अनुसार, सीबीआई को डेहरी स्टेशन पर कार्यरत सीनियर इंजीनियर राजकुमार द्वारा करोड़ों की रेल सामग्री चोरी कर बेचने की शिकायत मिली थी. इसी के आधार पर गया डिपो में कार्रवाई की गई है. दो दिन पहले डेहरी और सोननगर में भी छापेमारी हुई थी, जिसमें चार रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया गया था. रेलवे डिपो में आने वाला सामान ठेकेदारों के जरिए मंगाया जाता था, लेकिन इन सामानों का इस्तेमाल करने के प्रोसेस में गड़बड़ी की जा रही थी. आरोप है कि, ग्रुप डी के कुछ कर्मचारियों के माध्यम से इन सामानों में हेराफेरी और अवैध लेन-देन हो रहा था. 

सुबह 9 बजे से रात के 10 बजे तक की गई जांच

पटना से आई CBI की 5 सदस्यीय टीम, जिसमें एक डीएसपी, तीन इंस्पेक्टर और एक स्टाफ थे और हाजीपुर रेल विजिलेंस के दो अधिकारी सोमवार सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक जांच में लगे रहे. टीम को शुरुआती जांच में कई अनियमितताएं मिलीं, जिससे यह साफ होता है कि मामला सिर्फ चोरी का नहीं आय से अधिक संपत्ति का भी हो सकता है. 

रेल कर्मियों में मचा हड़कंप

CBI की ये गया में पहली छापेमारी थी, जिसने रेलवे डिपार्टमेंट में हलचल मचा दी है. अधिकारियों का मानना है कि जांच आगे बढ़ने पर और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल, डिपो इंचार्ज और अन्य दो कर्मचारियों से पूछताछ चल रही है. अगर आरोप सही साबित होते हैं तो इनके खिलाफ घोटाला, संपत्ति की अनियमितता और रेल संपत्ति की चोरी के तहत केस दर्ज किया जाएगा.

(श्रीति सागर की रिपोर्ट)

Also Read: Bihar Crime: भोजपुर में युवक के मर्डर से फैली सनसनी, रिश्तेदारों पर ही घूम रही शक की सूईhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/bhojpur/bihar-crime-sensation-spread-due-to-murder-of-youth-in-bhojpur-suspicion-is-on-relatives