EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

यूपीएससी में चयनित प्रवीण से घर पहुंचे विधायक, दी बधाई



विधायक नागेंद्र महतो सोमवार को प्रवीण कुमार के घर पहुंचे और उन्हें बधाई दी. वहीं, उनका मुंह मीठा कराया. विधायक ने कहा कि प्रवीण ने छोटे से गांव से निकलकर अपनी लगन से जो सफलता पायी है, इससे उसने ना केवल उन्होंने अपने परिवार बल्कि पूरे बगोदर विधानसभा क्षेत्र का नाम रोशन किया है.

मेहनत, लगन और संकल्प से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं : नागेंद्र

विधायक ने कहा कि मेहनत, लगन और संकल्प से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है. इनकी सफलता आनेवाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा. प्रवीण आने वाले समय में देश की सेवा में उत्कृष्ट योगदान देंगे.

मौके पर ये लोग रहे मौजूद

मौके पर जितेंद्र सिंह, जीवलाल महतो, राजू सिंह, पवन पांडेय, सुदीप जायसवाल, दिलीप रजक, दौलत महतो, शंकर महतो, दीपू मंडल, सोनू सिंह, श्रीकांत यादव, कार्तिक मंडल, प्रवीण पटेल, अर्जुन यादव, अनिल मंडल, कालेश्वर मंडल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है