EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अक्षय तृतीया पर दमकेगा सर्राफा, खरीदारी से बढ़ेगा सौभाग्य, कारोबारियों में है जबरदस्त उत्साह


Akshaya Tritiya 2025, लाइफ रिपोर्टर‍@पटना: वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाने वाला पर्व अक्षय तृतीया इस वर्ष 30 अप्रैल, बुधवार को मनाया जायेगा. शुभ और अक्षय फल देने वाली इस तिथि को न केवल धार्मिक दृष्टि से विशेष माना जाता है, बल्कि यह आर्थिक गतिविधियों, विशेषकर खरीदारी के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण है. सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद बाजार में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग अपने बजट के अनुसार आभूषणों, गोल्ड इटीएफ, डिजिटल गोल्ड और सिक्कों की बुकिंग करा रहे हैं. शहर के ब्रांडेड शोरूम से लेकर लोकल ज्वेलरी दुकानों तक, साथ ही ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स में भी रौनक बढ़ गयी है.

खरीदारी करती महिला

ज्वेलरी बाजार में बरकरार है चमक

तनिष्क के हथुआ मार्केट और कंकड़बाग शोरूम के निदेशक पवन कुमार अग्रवाल ने बताया, इस वर्ष पिछली बार की तुलना में बेहतर कारोबार की उम्मीद है. तनिष्क द्वारा हीरे के गहनों पर 20% तक की छूट और सोने की ज्वेलरी पर बनवायी में भी विशेष रियायत दी जा रही है. पुराने सोने पर 100% एक्सचेंज ऑफर भी ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है. सोने की चूड़ियां, झुमके, कंगन और चेन की सबसे अधिक मांग है. वहीं हीरा पन्ना की निदेशक श्रद्धा केशरी ने बताया कि ग्राहकों को सोने और हीरे के अद्वितीय संग्रह के साथ-साथ बनवायी पर 7.7% से शुरू होने वाली छूट, हीरे पर 20% और चांदी के आभूषणों की बनवायी पर 20% की छूट मिल रही है.

Akshyatritiya Ko Lekar Hira Panna Me Kharidari Karte Hue 2
Akshaya tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर दमकेगा सर्राफा, खरीदारी से बढ़ेगा सौभाग्य, कारोबारियों में है जबरदस्त उत्साह 4

ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी दिखा उत्साह

टीवीएस देनी के प्रमुख अमरजीत सिंह ने बताया कि अक्षय तृतीया को लेकर अब तक 30 बाइक्स की बुकिंग हो चुकी है. प्रीमियम सेगमेंट की बाइक्स को खासा पसंद किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पटना में इस मौके पर 600 से अधिक बाइकों की डिलीवरी की योजना है, जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में 25% ग्रोथ की संभावना है. वहीं चंदन ऑटोमोबाइल्स के अनुसार स्कूटी और हार्ले-डेविडसन की बुकिंग भी तेजी से हो रही है.

कारों की हुई है रिकॉर्ड बुकिंग

महिंद्रा डीलर लीडर ऑटोमोबाइल्स के प्रमुख पुष्पेश सरस ने बताया कि एक्सयूवी 700 और एक्सयूवी थ्रीएक्स0 की बुकिंग सबसे अधिक है. इसके अलावा स्कॉर्पियो एन की भी मांग अच्छी है. सरस ने बताया कि अक्षय तृतीया को लेकर 133 गाड़ियों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है, जिनकी डिलीवरी 30 तारीख को की जायेगी. वहीं कृष हुंडई के महाप्रबंधक अमितेश सिन्हा ने बताया कि क्रेटा, एक्स्टर और वेन्यू ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई हैं. सीएनजी वेरिएंट की बुकिंग भी तेजी से हो रही है.

इलेक्ट्रॉनिक्स में एसी और टीवी की धूम

आदित्य विजन के महाप्रबंधक अनुज सिंह ने बताया कि बड़े आकार की टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन इस बार ग्राहकों की पहली पसंद बने हुए हैं. विशेष ऑफर्स और छूट के चलते ग्राहक इन उत्पादों में गहरी रुचि दिखा रहे हैं. इस बार एसी और कूलर की डिमांड में 30% तक की वृद्धि देखी जा रही है. एसएचपी इंटरप्राइजेज के प्रमुख संदीप श्रीवास्तव ने कहा, लगन और अक्षय तृतीया को देखते हुए ग्राहक एडवांस बुकिंग कर रहे हैं ताकि भीड़ से बचा जा सके. प्रीमियम फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एसी और कूलर की बिक्री में खासा उछाल देखा जा रहा है.

Akshaytritiya Ko Lekar Tanisq Me Kharidari 1
Akshaya tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर दमकेगा सर्राफा, खरीदारी से बढ़ेगा सौभाग्य, कारोबारियों में है जबरदस्त उत्साह 5

पूजा, दान और खरीदारी से जीवन में आयेगी सुख व समृद्धि

इस वर्ष वैशाख शुक्ल तृतीया 30 अप्रैल को एक दुर्लभ ज्योतिषीय संयोग लेकर आयी है. इस दिन भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती और रोहिणी नक्षत्रयुक्त अक्षय तृतीया दोनों का मिलन हो रहा है, जो इसे विशेष महत्व प्रदान करता है. इस विशेष दिन पर पूजा, दान और खरीदारी से जीवन में सुख, समृद्धि और पुण्य की प्राप्ति होती होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बन रहा विशेष ज्योतिषीय संयोग

डॉ राघव नाथ झा के अनुसार, इस वर्ष की अक्षय तृतीया रोहिणी नक्षत्र, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग से युक्त है. सूर्य मेष में, चंद्र वृषभ में और शुक्र मीन में उच्चस्थ हैं, जो जीवन में स्थायित्व, सौंदर्य, आत्मबल और समृद्धि का संकेत देते हैं. रोहिणी नक्षत्र के कारण यह तिथि कृषि, समाज और राष्ट्र के लिए शुभ संकेतक है. वृष, सिंह, वृश्चिक और कुंभ लग्न में कार्य करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.

मिट्टी के पात्र स्वर्ण के बराबर देगा फल

वैदिक पंडित गजाधर झा ने बताया कि शास्त्रों में भारत भूमि की तुलना स्वर्ण से बढ़कर बतायी गयी है.अक्षय तृतीया के दिन मिट्टी का पात्र, मिट्टी का दीपक, कसोरा, कलश की खरीदारी करने से भी स्वर्ण के बराबर शुभ फल देगा. इसके अलावे इस दिन पीला सरसों, कपास, हल्दी, कमलगट्टा, धनिया, कौरी की खरीदारी करना शुभ होता है. उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त 29 अप्रैल शाम 5:33 बजे से 30 अप्रैल रात 2:50 बजे तक है. इस अवधि में सोने की खरीदारी से समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

पूजा व खरीदारी का शुभ मुहूर्त

तृतीया तिथि: शाम 6:05 बजे तक
रोहिणी नक्षत्र: रात्रि 8:16 बजे तक
लाभ-अमृत योग: प्रातः 5:15 बजे से 8:31 बजे तक
शुभ योग मुहूर्त: सुबह 10:09 बजे से 11:47 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 11:21 बजे से 12:13 बजे तक
चर-लाभ मुहूर्त: शाम 3:03 बजे से 6:19 बजे तक

इसे भी पढ़ें: पटना में डबल डेकर और सब-वे का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम नीतीश, जानें क्या दिया निर्देश

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.