Bihar News: नालंदा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सोमवार को दीपनगर थाना क्षेत्र के सकरौल के निकट फोर लेन पर हुए सड़क हादसे में पति के सामने पत्नी की मौत हो गई. हादसे के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है. मृतक महिला की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी संजू कुमारी (40 वर्ष) के रूप में हुई है.
बाइक से जा रहे थे पति-पत्नी
मिली जानकारी के अनुसार, संजू कुमारी अपने पति अनिल कुमार के साथ बाइक से चोरसुआ गांव जा रही थीं. इसी दौरान दोनों पति-पत्नी रक्सौल के निकट तेज गति से आ रहे हाइवा की चपेट में आ गए. इस घटना में संजू कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पति अनिल कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. राहगीरों की मदद से उन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
घटना सीसीटीवी में हुई कैद
इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि एक तेज रफ्तार हाइवा का चालक पीछे से बाइक सवार पति-पत्नी को कुचलते हुए चला जाता गया है. इस मंजर को देखने वालों की रूह कांप गई. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
पुलिस ने मामले में क्या बताया ?
इधर, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल अज्ञात वाहन चालक की पहचान की कोशिश की जा रही है. तो वहीं, दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से फोर लेन पर स्पीड कंट्रोल के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है. ताकि भविष्य में ऐसे दर्दनाक हादसों को रोका जा सके. मामले में दीपनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि, घटना की जांच तेज कर दी गई है. अज्ञात वाहन चालक की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
(रानी ठाकुर की रिपोर्ट)
Also Read: बिहार का मौसम अचानक क्यों बिगड़ा? सबसे बड़ा हाई अलर्ट जारी, 4 मई तक की आयी वेदर रिपोर्टhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/bihar-weather-forecast-5-days-imd-alert-for-patna-bhagalpur-thunderstorm-barish-mausam-news