Bihar Museum: जब भी लोग बिहार की राजधानी पटना घूमने आते हैं, तो उनकी लिस्ट में बिहार म्यूजियम का नाम जरूर शामिल होता है. बिहार की समृद्ध विरासत को सहेजने वाला यह म्यूजियम हर किसी का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहता है. अब बिहार म्यूजियम घूमने का प्लान बना रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. म्यूजियम की टिकट अब ऑनलाइन भी बुक की जा सकेगी. यानी आप घर बैठे एडवांस में भी टिकट ले सकेंगे और बिना लाइन में लगे म्यूजियम का आनंद उठा पाएंगे. ऑनलाइन बुकिंग सुविधा रिस्टोर करने के लिए टेंडर भी निकाला गया है. बिहार म्यूजियम के डायरेक्टर अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि मई में एजेंसी का सेलेक्शन हो जाएगा. वहीं, जून से ऑनलाइन टिकट मिलने लगेगा और लोग एडवांस में भी बुकिंग कर पायेंगे.
स्टूडेंट ID कार्ड दिखाने पर मिलेगा डिस्काउंट
म्यूजियम में 12 साल के ऊपर के उम्र के लोगों के लिए 100 रुपए और 12 साल तक के बच्चों के लिए 50 रुपए टिकट फी है. वहीं, फॉरेन टूरिस्ट के लिए 500 टिकट फी तय की गयी है. वहीं स्टूडेंट ID कार्ड दिखाने पर स्टूडेंट्स को 50% का डिस्काउंट मिलेगा और केवल 50 रुपए ही टिकट फी देना होगा. वहीं, अगर ग्रुप में स्कूल स्टूडेंट्स आएंगे तो 25 रुपए टिकट लगेंगे. अगर कोई व्यक्ति अगर म्यूजियम के अंदर फोटोग्राफी और ब्लॉगिंग के लिए कैमरा ले जाना चाहता है तो उससे अलग से 100 रुपए देने होंगे. म्यूजियम खुलने का समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक का है. वहीं, रेस्टोरेंट खुलने क समय सुबह 10:30 से शाम 7 बजे तक है.
स्थापना दिवस पर कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी
बिहार म्यूजियम के फाउंडेशन डे के मौके पर म्यूजियम में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान यहां की दुर्लभ कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इस दौरान दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, इंडोनेशिया, श्रीलंका समेत अन्य देशों के म्यूजियम के ऑफिसियल भी शामिल होंगे. इसके अलावा ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विषयों पर चर्चा का आयोजन होगा.
(सहयोगी श्रीति सागर की रिपोर्ट)
Also Read: छात्रा पहुंची तो कमरे में टूट पड़ा हैवान, महंगे शौक के लिए पति को छोड़ने वाली महिला करवाने लगी दुष्कर्म