Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई, जिसकी आप शायद कल्पना भी नहीं कर सकते. एक किन्नर के 3 आशिक थे. फिर इस कहानी में ऐसे कांड को अंजाम दिया गया, जिसका खुलासा होने पर पुलिस भी दंग रह गई. दरअसल, पुलिस की विशेष टीम ने 22 दिनों पूर्व सोनबरसा थाना क्षेत्र के कचहरीपुर गांव के पास युवक की हत्या मामले का खुलासा किया है. बता दें कि, जिस युवक की हत्या हुई वह कोई और नहीं बल्कि किन्नर का पहला आशिक था. एएसपी सह सदर एसडीपीओ- 2 आशीष आनंद के नेतृत्व में गठित की गई विशेष टीम ने इस पूरे हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा दिया.
एक किन्नर के पीछे पड़े थे 3 आशिक
इस मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. साथ ही उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए सामान को भी बरामद किया गया है. पूरी कहानी के बारे में बताया गया कि, मृतक की पहचान सदरे आलम के रूप में हुई है. सदरे आलम का किन्नर पूजा से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सदरे किन्नर पूजा को लुधियाना रखता था. होली के त्योहार में ही दोनों गांव आए थे. गांव आने के बाद किन्नर का रविन्द्र कुमार से प्रेम प्रसंग चलने लगा. इतना ही नहीं, इस लव स्टोरी में एक अन्य की भी एंट्री हुई. ऐसे में अब रविंद्र कुमार और एक अन्य युवक को सदरे आलम का किन्नर के साथ रिश्ता पसंद नहीं आ रहा था. जिसके बाद उन लोगों ने सदरे आलम को किन्नर से हमेशा के लिए दूर करने की योजना बना ली. इसके बाद 4 लोगों ने मिल कर सदरे आलम की हत्या कर दी. जिसके बाद उसके शव को पुलिस ने बरामद किया.
इन 4 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एएसपी सह सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद के नेतृत्व में सोनबरसा थाने की पुलिस टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर किन्नर समेत चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों में भुतही थाना क्षेत्र के बंदरझूला वार्ड नंबर-10 निवासी विनोद साह का पुत्र अजय कुमार, राम कैलाश साह का पुत्र रवींद्र कुमार, कन्हौली थाना क्षेत्र के अररिया वार्ड नंबर एक निवासी मो. लालू का पुत्र मो. रहीमुल उर्फ पूजा एवं सोनबरसा थाना क्षेत्र के कचहरीपुर वार्ड नंबर-14 निवासी रामचंद्र राय का पुत्र लाल बाबू राय शामिल है.
एएसपी ने दी मामले की पूरी जानकारी
एएसपी सह सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि, इन बदमाशों की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल, मृतक के गर्दन में बांधा हुआ रस्सी, घटना में कारित सफेद रंग का स्कॉर्पियो (यूपी-14सीएक्स 2029) और अभियुक्तों का मोबाइल बरामद किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि, सोनबरसा थाना क्षेत्र के कचहरीपुर में सुलिस गेट से 500 मीटर पूरब कचहरीपुर-मुसहरनिया पथ में चार अप्रैल 2025 को अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया था. जिसके संदर्भ में सोनबरसा थाने में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस टीम कांड के उद्भेदन को लेकर छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में इन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में चारों ने हत्या करने की बात स्वीकार किया. इसके बाद जरूरी प्रक्रिया के बाद गिरफ्तार चारों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Also Read: छात्रा पहुंची तो कमरे में टूट पड़ा हैवान, महंगे शौक के लिए पति को छोड़ने वाली महिला करवाने लगी दुष्कर्मhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/araria/woman-who-left-her-husband-forexpensive-hobbies-used-to-get-female-students-physically-abused-by-men