Patna Rain: बिहार का मौसम फिर एकबार करवट ले चुका है. रविवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में आंधी-पानी ने दस्तक दी. पटना का मौसम भी बदला और पटना का तापमान करीब 7 डिग्री तक लुढ़ककर रविवार को 36.5 डिग्री दर्ज हुआ. 33 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान सही साबित हुआ. पटना का वेदर कबतक ऐसा रहेगा, इसकी भी जानकारी आयी है.
7 डिग्री तक गिरा पटना का पारा
रविवार को पटना का मौसम दोपहर बाद बदलना शुरू हुआ. काले बादलों ने राजधानी को घेर लिया. इसके बाद तेज हवाओं के साथ शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई. मौसम वैज्ञानियों ने बताय कि 4.6 एमएम बारिश रविवार को हुई. तापमान 36.3 डिग्री पहुंच गया जबकि एक दिन पहले ही 41 डिग्री से ऊपर पारा दर्ज हुआ था. पटना में प्रचंड गर्मी पड़ रही थी.
पटना में बारिश जारी रहेगी
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को भी पटना जिले के कई हिस्सों में बारिश होगी. जिले के शहरी क्षेत्र के अलावा बख्तियारपुर, बाढ़, बिहटा समेत आसपास के अधिकतर ब्लॉकों में भी आंधी-पानी का रेड अलर्ट जारी किया गया है. 50 से 60 घंटे प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

कबतक बारिश का दौर रहेगा?
मौसम वैज्ञानियों ने बताया कि रविवार से दो दिनों तक हल्की से तेज बारिश जबकि उससे आगे दो दिनों तक हल्की बारिश बिहार के अधिकतर हिस्सों में हो सकती है. पटना में बारिश के ये हालात 1 मई तक बने रह सकते हैं. IMD पटना की रिपोर्ट में ये बताया गया है. पटना समेत बिहार के कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है.
The post Patna Rain: पटना में बारिश का दौर कबतक रहेगा? बिहार में आंधी-पानी-ठनके का इस दिन तक है अलर्ट… appeared first on Prabhat Khabar.