EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

डॉक्टर रोज केरकेट्टा को दी गयी श्रद्धांजलि



सिमडेगा. रविवार की शाम पांच बजे प्यारा केरकेट्टा फाउंडेशन की तरफ से फाउंडेशन की अध्यक्ष ग्लोरिया सोरेंग के सोनारटोली आवास में देश की सुप्रसिद्ध साहित्यकार कवियत्री डॉक्टर रोज केरकेट्टा को श्रद्धांजलि दी. इसमें काफी संख्या में शहर के गणमान्य लोग और उनके पारिवारिक सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम में उनकी जीवनी और कार्य क्षेत्र के बारे में जानकारी दी गयी. इंदुमती सोरेंग ने कहा कि उनका सारा जीवन समाज के लिए समर्पित था. उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. प्यारा केरकेट्टा फाउंडेशन की ट्रस्टी अलीशा टेटे ने कहा अगर डॉक्टर रोज केरकेट्टा नहीं होती, तो झारखंड में खड़िया भाषा की पढ़ाई नहीं होती. उन्होंने खड़िया भाषा को जनजातीय विभाग में एक पहचान दी.

सर्पदंश से युवक गंभीर

कुरडेग. थाना क्षेत्र के भाईमुंडा में रविवार को युवक को सांप के डंस लिया. नीरोज कुजूर टुकुपानी निवासी अपने मामा घर जा रहा था. इस क्रम में भाई मुंडा के नजदीक रास्ते में नाग सांप पैर के नीचे दब गया. इस क्रम में सांप उसके पैर में डंस लिया. इसके बाद परिजन उसे कुरडेग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये, जहां डॉ अभिनव विहान द्वारा उपचार किया गया. समाचार लिखे जाने तक घायल युवक खतरे से बाहर था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है