EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

श्रद्धालु महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण



ओरमांझी.

प्रखंड के कुच्चू में श्रीश्री 1008 शिव शक्ति हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ सह श्रीराम कथा के आयोजन को लेकर रविवार को श्रद्धालुओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया. गौरतलब हो कि महायज्ञ सह श्रीराम कथा पहली मई से होगी. पूजा समिति के सदस्यों ने दुर्गा महादेव मंदिर परिसर में कलश यात्रा में शामिल होनेवाली श्रद्धालु महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया. श्रीराम कथा का समापन नौ मई को होगा. मौके पर ओरमांझी मंडल भाजपा अध्यक्ष दिलीप मेहता, पूजा समिति के अध्यक्ष रामकुमार महतो, मुखिया दीपक बड़ाइक, दुर्गा शंकर साहू, शशि मेहता, दीनदयाल लोहार मुंडा, ललिता मेहता, कविता चौधरी, बसंती देवी, किरण देवी, रीता देवी, उषा देवी, राजेश गुप्ता, संतोष गुप्ता, रूपेश साहू, आनंद महतो, जयराम महतो, कुंदन साहू, रीना साहू, ममता देवी, संतोषी देवी, रीना कुमारी, दुर्गा देवी, शोभा देवी, दुलारी देवी, रेखा देवी, मुन्नी देवी, नोमिता देवी, अनीता देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है