EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

यूपी-बिहार बॉर्डर पर बालू लदे ट्रकों का चक्का थमने से लगा जाम, जानें जीटी रोड पर चालकों ने क्यों रोका वाहन



Bihar News: यूपी में पकड़े जाने के भय से रविवार की सुबह से लेकर 11 बजे तक बालू लदे ट्रकों का चक्का बिहार सीमा में नौबतपुर से लेकर कर्मनाशा तक थमा रहा, जिससे सुबह के वक्त जीटी रोड पर जाम की समस्या खड़ी हो गयी. काफी संख्या में चार चक्का व अन्य बड़े वाहन जाम में फंसे रहे. इससे कड़ाके की धूप में वाहन चालकों सहित जीटी रोड से आवागमन करने वाले स्थानीय लोगों की भी परेशानी बढ़ गयी.