Patna News: दानापुर से अब तक की सबसे बड़ी खबर आ रही है, जहां पर नासरीगंज घाट के पास रविवार को गंगा नदी में बालू लदी एक नाव तेज आंधी के कारण डूब गई. नाव पर मौजूद सात लोग डूब गए. हालांकि पांच लोग किसी तरह तैरकर बाहर निकल गए, लेकिन दो मजदूर लापता हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.
एसडीआरएफ टीम कर रही खोजबीन
एसडीआरएफ टीम पहुंच कर लापता मजदूर का शव को खोजबीन में जुट गई है. जानकारी के अनुसार, फक्कर महतो घाट पर बाढ़ नियंत्रण कार्य के लिए उस पार से नाव से उजला बालू लाया जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नाव तेज हवा की चपेट में आने से असंतुलित होकर पलट गई. लापता मजदूरों की पहचान दियारा क्षेत्र के कसिमचक पंचायत निवासी भोला राय और राजा साव के रूप में हुई है.
शव की तलाशी जारी
एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान में जुट गई हैं. फिलहाल एसडीआरएफ टीम ने दो बोट के जरिए लापता मजदूरों की खोजबीन जारी है. प्रशासन ने बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. पंचायत के सरपंच अनिल कुमार ने बताया कि पीपा पुल घाट से उजला बालू लेकर फक्कर महतो घाट पर घाट पर लाया जा रहा था.
तेज आंधी के कारण पलटी नाव
इसी दौरान हजमा टोली घाट के सामने बालू लदे नाव तेज आंधी में पलटी मार दी है. जिसमे नाविक राजा साव और मजदूर भोला राय लापता हो गए है, जबकि चंदन समेत पांच लोग बच कर निकल गया है. घाट पर लापता के परिजनों की चित्कार से माहौल गमगीन हो गया है.
Also Read: पटना समेत राज्य के 16 जिलों में आंधी के साथ बारिश शुरू, राज्य के 32 जगहों पर ठनका गिरने को लेकर रेड अलर्ट