Bhojpuri Song: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह के नए गाने का फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते है. हालांकि फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता है क्योंकि पवन सिंह हर महीने अपने नए गाने को रिलीज करते है. 5 दिन पहले ही उन्होंने ‘घघरी’ गाना रिलीज किया था, जिसे अब तक 1.3 करोड़ व्यूज मिल चुके है. इसी के साथ उनका एक और गाना आज रिलीज हो गया है. यह गाना बहुत ही इमोशनल और दरभरा है. कल इस गाने का टीजर जारी किया था. इस गाने में पवन सिंह एक दिल टूटे आशिक के अंदाज में नजर आते है.
प्रेमिका ने की किसी और से शादी
गाने में पवन सिंह को एक बच्चा शादी का कार्ड देता है, जिसे देख कर पवन बहुत ही ज्यादा गुस्सा हो जाते है और शादी में जाते है. एक्शन के साथ वह शादी में एंट्री करते है. तब उनके पैर अचानक रुक है क्योंकि उनके सामने उनकी प्रेमिका दुल्हन बन बैठी रहती है. अपनी प्रेमिका को ऐसे देखकर उन्हें बहुत दर्द होता है. पवन सिंह अपनी प्रेमिका के साथ बिताए सभी लम्हों को याद करने लगे और पूरी तरह से टूट गए. उनकी प्रेमिका शादी के मंडप पर अपने वाले पति के साथ बैठी रहती है तब पवन सोचते है कि वह उस दूल्हे को मार रहे है.
5 घंटे में मिले 3 लाख से भी ज्यादा व्यूज
इस गाने में पवन सिंह के दर्द और उनके टूटे हुए दिल को देखकर फैंस बहुत इमोशनल हो गए है. कई फैंस ने कमेंट में इस गाने की तारीफ की है और इसे सुपरहिट बताया है. यह गाना आज सुबह 7 बजे आशी म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. अब तक इस गाने को 3.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है. पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने इस गाने को अपनी आवाज दी है और गोल्डी जैसवाल ने इसका निर्देशन किया है. अरुण बिहारी ने इसके बोल लिखे है और म्यूजिक सरगम आकाश ने दिया है.
ये भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par: आमिर खान ने फिल्म के रिलीज डेट का किया ऐलान, इस कहानी पर बनी है फिल्म, जानिए पूरी डिटेल्स