Rohtas News: सासाराम. रोहतास जिले से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां पांच लड़कियों के नदी में बह की सूचना है. यह घटना नौहट्टा थाना क्षेत्र के बांदू गांव के पास सोन नदी में एक साथ 3 लड़कियों की डूबने से मौत हो गई है. गोताखोरों की मदद से चार लड़कियों को नदी से निकाल लिया गया है, जिसमें तीन बच्चियों की मौत हो गई है. वहीं, एक लड़की और एक लड़के का इलाज जारी है.
गृह प्रवेश में शामिल होने सासाराम आयी थी लड़कियां
जानकारी के मुताबिक रिश्तेदारी में रामनरेश कहार के यहां गृह प्रवेश में बच्चियां आई थीं. मृतकों में 16 वर्षीय रूची कुमारी, 12 वर्षीय मनीषा कुमारी, और 8 वर्षीय पलक कुमारी शामिल हैं, जबकि सुहानी कुमारी और मोहित कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी लड़के और लड़कियों की गंभीरता से इलाज चल रही है.
Also Read: Road in Bihar: बिहार को मिला एक और एक्सप्रेसवे, 4000 करोड़ की लागत से बनेगा नारायणी-गंगा कॉरिडोर
The post Rohtas News: रोहतास में बड़ा हादसा, सोन नदी में नहाने के दौरान पांच लोग बहे appeared first on Prabhat Khabar.