Darbhanga News: बहेड़ी. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के कार्यक्रम में बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी शनिवार को शामिल हुए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार का सर्वांगीण विकास संभव है. इन्होंने अपने कुशल निर्देशन में विगत दो दशक में विकास की नई गाथा लिखकर मिसाल कायम की है. यह आने वाले समय में और तेज गति से आगे बढ़ेगी. वे शनिवार को विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत अपने विधायक एच्छिक कोष से निर्मित विकास योजनाओं का लोकार्पण करते हुए बोल रहे थे. इस दौरान विधायक चौधरी ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत बहेड़ी प्रखंड के नारायण दोहाट पंचायत के नारायण दोहट कमला नदी में घाट निर्माण, नारायण दोहट पंचायत के ही मोइन में घाट निर्माण एवं बहेड़ी प्रखंड के समदपुरा पंचायत के बकमंडल हाटगाछी चौक के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि बेनीपुर विधानसभा आज ग्रामीण सड़कों से लेकर पथ निर्माण विभाग के सड़कों तक आत्मनिर्भर हो चुका है. बिहार और केंद्र सरकार की डबल इंजन की सरकार में अगला पांच साल बिहार के लिए स्वर्णिम काल कहलायेगा. इस अवसर पर युवा जदयू के जिलाध्यक्ष रामशंकर सिंह, बीजेपी मंडल अध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह, गजेंद्र प्रसाद सिंह, राम शंकर, फूल कुमारी, सरिता देवी, समतोला देवी, मनोज सिंह, प्रदीप प्रसाद, राम चतुर यादव, संजय मंडल, आरती कुमारी, राम उदगार यादव, सुमन महतो, सुधीर ठाकुर, राम पुकार मंडल, अशोक प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है