EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बेटी को स्कूल से लाने निकली महिला की हादसे में मौत



शनिवार को दोपहर शहर के कोकओवन थाना क्षेत्र के बांकुड़ा मोड़ पर डंपर से हुए हादसे में एक महिला की मौत हो गयी. उसकी पहचान शंपा टिकैत(32) के रूप में की गयी है. वह उक्त थाना क्षेत्र के रायडांगा की रहनेवाली थी. बताया गया है कि वह अपने बच्चे को स्कूल से लाने के लिए घर से दुपहिया गाड़ी (स्कूटी) पर निकली थी. रास्ते में बेकाबू डंपर ने उसकी गाड़ी को ठोक दिया, जिससे छिटक कर महिला दूर जा गिरी.