Gaya News: अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ शनिवार को गया में बैठक भी की. इस बैठक में मानपुर पटवाटोली से आये लोगों ने बताया कि वस्त्र उद्योग में मशीनों का चलना अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसके लिए बिजली की पूरी व्यवस्था पटवाटोली में उपलब्ध हो. इसके अलावा मानपुर रंगाई नामक सरकारी भवन जो वर्तमान समय में बंद है, उसी स्थान में कपड़ा से जुड़े नये बुनकरों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोला जाये.
उद्योग पदाधिकारी को निर्देश
अपर मुख्य सचिव ने जिला उद्योग पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि बुनकरों को पीएनइजीपी योजना के तहत मशीन खरीदने के लिए ऋण उपलब्ध करवाने में मदद करें, ताकि यह कपड़े बुनाई से संबंधित मशीन को नये सिरे से स्थापित कर सके. जिला उद्योग पदाधिकारी ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्षों में 264 की संख्या में उद्यमियों के लिए योजना को स्वीकृत किया गया है, सभी को बैंक से राशि भी उपलब्ध करा दी गयी है, ताकि वह अपनी मशीनों को स्थापित कर सकें. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना भी जिले में अच्छी प्रगति में है. लोगों को काफी मदद मिल रही है.
घुघड़ीटांड फ्लाइओवर निर्माण को लेकर की समीक्षा
अपर मुख्य सचिव ने बलगंगा जेठियन गेहलौर पथ के निर्माण के लिए जमीन चिह्नित करने के पश्चात विभाग को पत्र समर्पित करवाने का निर्देश डीएम को दिया. प्रगति यात्रा 2025 के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा पथ निर्माण विभाग की तीन योजनाओं की घोषणा की गयी. उसकी प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी ली. मुफस्सिल मोड़ पर प्रस्तावित फ्लाइओवर की समीक्षा के दौरान तेजी से विभागीय कागजी कार्यों को संपन्न करते हुए स्थल पर काम प्रारंभ करवाने का निर्देश दिया. साथ ही घुघड़ीटांड फ्लाइओवर की समीक्षा के दौरान तेजी से काम प्रारंभ करने का निर्देश दिया.
मोहनपुर-लखैपुर सड़क को तेजी से मरम्मत
गया-परैया-गुरारू होते हुए और औरंगाबाद-रफीगंज जोड़ने वाले पथ पर तेजी से काम प्रारंभ करवाने का निर्देश दिया. इसके अलावा बेला-पनारी सड़क को भी तेजी से निर्माण प्रारंभ करवाने को कहा है. उन्होंने मोहनपुर-लखैपुर सड़क को तेजी से मरम्मत करवाने का निर्देश दिया है. एनएच 83 जो चाकंद बाजार होते हुए मिलिट्री कैंप ओटीए गेट नंबर पांच के समीप तक फोरलेन सड़क विस्तारीकरण किया जाना है. बताया गया कि चाकंद-रामशिला-गोलपत्थर-समाहरणालय होते हुए गया कॉलेज-सिकरिया मोड़ होते हुए ओटीए गेट नंबर पांच के पास तक पथ निर्माण विभाग द्वारा फोरलेन सड़क में विस्तारीकरण किया जाना है, जिसका काम तेजी से करवाया जा रहा है.
सीताकुंड बाइपास घुघड़ीटांड पुल के दोनों साइड एप्रोच पथ बनाते हुए वाहनों की होगी पार्किंग
मनसरवा नाला घुघड़ीटांड़ के समीप से विष्णुपद मंदिर पहुंच के लिए अल्टरनेटिव सड़क का निर्माण के समीक्षा के दौरान डीएम डॉ त्यागराजन ने बताया कि सीताकुंड बाइपास घुघड़ीटांड पुल के दोनों साइड एप्रोच पथ बनाते हुए वाहनों को पार्किंग की व्यवस्था रखी जायेगी. मेला के दौरान यात्रियों को अपने वाहन को पार्किंग के लिए काफी दिक्कत होती है, जिसे लेकर सड़क के किनारे रास्ता चौड़ीकरण होने से वाहनों को पार्किंग करने में काफी सहूलियत होगी. अपर मुख्य सचिव ने शनिवार को उस स्पॉट पर जाकर भी निरीक्षण किया एवं तेजी से बनवाने का भी निर्देश दिया है. टिकारी-मऊ बाइपास सड़क को भी तेजी से निर्माण करवाने को कहा है. गया-हिसुआ-राजगीर-नालंदा-बिहारशरीफ को जोड़नेवाली सड़क जो रसलपुर आरओबी का निर्माण काफी धीमी को देखते हुए अपर मुख्य सचिव ने रसलपुर आरओबी निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया है.
Also Read: Bihar News: कटिहार में गिरफ्तार युवक के बचाव में ग्रामीणों ने थाना पर किया हमला, पुलिस ने की छह राउंड फायरिंग