EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इस दिन से दौड़ेगी सहरसा-मुंबई नई अमृत भारत एक्सप्रेस, जानें रूट और टाइमिंग



Amrit Bharat Train: पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात देते हुए सहरसा और मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस के संचालन की घोषणा की है. यह ट्रेन 2 मई 2025 से नियमित रूप से चलेगी, जिससे बिहार और महाराष्ट्र के बीच सफर करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.

नई ट्रेन संख्या 11015 हर शुक्रवार दोपहर 12 बजे मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी. यह खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर अगले दिन रात 2 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 11016 हर रविवार सुबह 4:20 बजे सहरसा से खुलेगी और लगभग 38 घंटे की यात्रा के बाद सोमवार दोपहर 3:45 बजे मुंबई पहुंचेगी.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है अमृत भारत ट्रेन

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि, यह ट्रेन पूरी तरह से अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है. इसमें आरामदायक सीटें, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, स्वचालित दरवाजे, डिजिटल डिस्प्ले और साफ-सुथरे कोच उपलब्ध होंगे. साथ ही, सुरक्षा और सफर के दौरान यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं.

पूर्वी भारत और पश्चिमी भारत के बीच सबंध होगी मजबूत

यह सेवा न केवल सहरसा, खगड़िया, समस्तीपुर जैसे क्षेत्रों को मुंबई से जोड़ेगी, बल्कि कामकाजी लोगों, छात्रों और व्यापारियों के लिए भी यात्रा को सुविधाजनक बनाएगी. पूर्व मध्य रेलवे ने उम्मीद जताई है कि अमृत भारत एक्सप्रेस पूर्वी भारत और पश्चिमी भारत के बीच आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करेगी.

Also Read: बिहार के मधुबनी समेत छह शहरों में खुलेंगे एयरपोर्ट, नीतीश कैबिनेट में लगी 34 एजेंडों पर मुहर