प्रचंड गर्मी और लू को जाइए भूल, झारखंड में आज से 6 दिन झमाझम बारिश से मौसम रहेगा कूल-कूल Aaj Ka Mausam Jharkhand Weather Forecast heat wave relief 6 days heavy rains video
Aaj Ka Mausam: रांची-झारखंड में पिछले कई दिनों से उमस, गर्मी और लू के थपेड़ों से लोग परेशान हैं. इन्हें शनिवार की दोपहर से थोड़ी राहत मिल सकती है. अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में पांच से सात डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. 26 अप्रैल को मुख्य रूप से राज्य के दक्षिणी एवं उत्तरी-पूर्वी भागों में दिन में लू चलेगी, जबकि दोपहर बाद कई जगहों पर आंधी-तूफान के साथ मेघ गर्जन तथा वज्रपात की आशंका व्यक्त की गयी है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. एक मई तक मौसम कूल-कूल रहेगा.
27 अप्रैल से हो सकती है ओलावृष्टि
27 अप्रैल को खास कर राज्य के उत्तर-पूर्वी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि के साथ मेघ गर्जन, आंधी व बारिश हो सकती है. कई जगहों पर वज्रपात होने की आशंका है, जबकि राज्य के दक्षिणी, मध्य व उत्तर-पश्चिमी भाग में आंधी व गर्जन व हल्की बारिश हो सकती है. इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
तेज हवाओं का झोंके के साथ वज्रपात
मौसम विभाग ने 28 अप्रैल को भी मौसम में बदलाव आने की संभावना जतायी है. खास कर राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों को छोड़ कर शेष भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवाओं के झोंके के साथ वज्रपात की आशंका है. उत्तर-पश्चिमी भागों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ आंधी व छिटपुट बारिश की संभावना है. मौसम में यह बदलाव 1 मई 2025 तक रहेगा.
राजधानी रांची का पारा सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों पर गौर करें, तो शुक्रवार को सबसे गर्म जिला मेदिनीनगर रहा. शुक्रवार को यहां का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक व पिछले 24 घंटे में 0.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस अधिक व पिछले 24 घंटे में 0.9 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. राज्य के 19 से अधिक जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रह रहा है. इससे जनजीवन प्रभावित हो गया है.
कहां कितना तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
शहर–तापमान
रांची–39.3
जमशेदपुर–42.9
मेदिनीनगर–43.5
बोकारो–42.1
चाईबासा–42.4
गुमला–38.0
खूंटी–38.8
चतरा–39.0
गोड्डा–42.1
गढ़वा–42.0
देवघर–42.0
हजारीबाग–40.0