उचकागांव. मीरगंज पुलिस ने गुरुवार की शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट की योजना बना रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई हरखौली उत्तर टोला में सलेमपट्टी रेलवे ढाला के पास की गयी, जहां तीनों बदमाश एक कट्टा और पांच कारतूस के साथ पकड़े गये.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गयी जानकरी
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान हथुआ थाना क्षेत्र के बरवां कपरपुरा निवासी आदित्य सिंह, मीरगंज थाना क्षेत्र के पिपरा खास निवासी राम अयोध्या डोम का पुत्र कल्लू डोम व हरखौली उत्तर टोला वार्ड संख्या आठ निवासी वीरेंद्र मांझी के पुत्र विवेक कुमार के रूप में हुई है. शुक्रवार को मीरगंज थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में इंस्पेक्टर सह प्रभारी एसडीपीओ सुजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं. उसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने हरखौली उत्तर टोला में छापेमारी की और तीनों बदमाशों को हथियार के साथ दबोच लिया.
बदमाश दिन में बनाते प्लान और फिर देते घटना को अंजाम
पुलिस गिरफ्त में आये तीनों बदमाशों की आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. इंस्पेक्टर सह प्रभारी एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देते रहे हैं. ये दिन में लूट की योजना बनाकर वारदात को अंजाम देते थे. तीनों बदमाशों पर मीरगंज थाने में कोई मामला दर्ज नहीं है, लेकिन पुलिस इनकी कुंडली को खंगाल रही है.
23 अप्रैल को हुई लूट के बाद पुलिस ने छापेमारी की थी तेज
मालूम हो कि 23 अप्रैल को मीरगंज शहर के बाइपास रोड में बदमाशों ने एक बाइक सवार से बाइक, नकद व मोबाइल लूट लिये थे. उसके बाद पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इस बीच उक्त तीन बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गये. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष अनिल कुमार,मनोज कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, दीपिका कुमारी व विनीत विनायक के साथ पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है