सासाराम नगर.
पराली जलानेवाले 17 किसानों का डीबीटी पंजीकरण रद्द कर दिया गया है. कृषि विभाग ने बुधवार को जिले में पराली जलाने की वजह से हुई आग की घटनाओं में इन किसानों की संलिप्तता पायी थी. इसके बाद इनपर सख्त कार्रवाई करते हुए पंजीकरण रद्द कर दिया. इससे इन किसानों को अब सरकार की ओर से मिलने वाला लाभ प्राप्त नहीं होगा. इनमें कोचस प्रखंड के चितांव पंचायत के दो, करगहर प्रखंड के भोखरी पंचायत के एक, खैरा शाहमल के एक, रिवां के एक, कल्याणपुर के एक, ठोरसन के एक, दिनारा प्रखंड भुई पंचायत के दो, दिनारा के दो, चिल्हरुआ के दो, करहसी के दो और करंज पंचायत के दो किसानों का पंजीकरण रद्द किया गया है. इसके अलावा डीएम के निर्देश पर विभाग ने इन 17 किसानों के पंचायत सलाहकार और कृषि समन्वयक को भी शोकॉज किया है. अगर इनके क्षेत्र में अब भी पराली जलाने की घटनाएं हुईं, तो इनपर विभाग के निर्देश के अनुसार कार्रवाई भी करने की तैयारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है