EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पुण्यतिथि पर याद किये गये राष्ट्रकवि दिनकर



बेगूसराय/बीहट. राष्ट्रकवि स्व रामधारी सिंह दिनकर की 51वी पुण्यतिथि पर दिनकर भवन में आदमकद प्रतिमा पर डीएम तुषार सिंगला एवं एसपी मनीष ने माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन निवेदित किया. सर्वप्रथम उनके पैतृक ग्राम सिमरिया अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत सिमरिया एक में स्थित उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. साथ ही दिनकर के आवास पर उनके आदमकद प्रतिमा एवं तैलीय चित्र पर भी माल्यार्पण किया गया. इसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा जीरोमाइल स्थित दिनकर जी की आदमकद प्रतिमा पर, दिनकर कला भवन एवं स्वर्ण जयंती पुस्तकालय परिसर में स्थित दिनकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. इस अवसर पर मेयर पिंकी देवी, उपमहापौर अनिता राय, उप-विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी बेगूसराय सदर, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा किशन कुमार समेत अन्य उपस्थित पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने दिनकर जी के प्रमिता पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया. डीएम ने कहा कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी के कारण भारत में बेगूसराय जिला की अलग पहचान है. दिनकर की रचनाओं का बेगूसराय के विकास में अहम योगदान रहा है और आगे भी रहेगा. उन्होंने कहा कि साहित्य, कला एवं संस्कृति से जुड़े लोगों के लिये दिनकर प्रेरणादायक रहे है. डीएम ने युवाओं, छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर भविष्य के लिये दिनकर द्वारा लिखी गई कविताओं से प्रेरणा लेने की बात कही.

दिनकर के पैतृक गांव पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारी

जिला पदाधिकारी व एसपी समेत जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने दिनकर के गांव सिमरिया पंचायत भवन स्थित दिनकर जी मूर्ति पर माल्यार्पण किया एवं उनके पैतृक घर जाकर उनके स्मृतियों का अवलोकन किया.इस अवसर पर जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दिनकर के दालान का जीर्णोद्धार आगामी 23 सितंबर से पहले हो जाना चाहिए. इस मौके पर दिनकर स्मृति विकास समिति के सचिव प्रदीप कुमार, अध्यक्ष कृष्णा कुमार शर्मा,कोषाध्यक्ष रामनाथ सिंह, राजेश कुमार,लक्ष्मण देव कुमार,अमरदीप सुमन,जितेंद्र झा,दिनकर पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वंभर सिंह,कृष्णा मुरारी,मुखिया प्रतिनिधि गोपाल कुमार, सूरज कुमार,कपिल देव सिंह,राजेंद्र राय,जिला परिषद उपाध्यक्ष राजीव कुमार,पूर्व जिला परिषद सदस्य शंभू सिंह,सरपंच प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह,अश्विनी कुमार बबलू समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. डंडारी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह की पूण्य तिथि स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया. स्मृति दिवस के अवसर पर बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों ने दिनकर जी के तैल चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. सामाजिक कार्यकर्ता मुरारी झा के नेतृत्व में तेतरी में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि दिनकर जी ने अपनी कालजयी रचनाओं से आमजनों को ऊर्जावान बनाने का काम किया है. दिनकर जी एक विलक्षण निबंधकार, राष्ट्रीय कवि के साथ – साथ गद्य साहित्य के अनमोल रचनाकार थे. जिन्होंने देश में क्रांतिकारी आंदोलन को नया स्वर दिया था. इसी वजह से आजादी के बाद उन्हें राष्ट्रकवि का दर्जा प्राप्त हुआ. मौके पर रौशन झा, कन्हैया हजारी, पिंकू झा, लल्लू सिंह, शक्तिभूषण झा, कारेलाल झा, श्याम सिंह, कुमार अजीत आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है