EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मिथिला की धरती से PM मोदी ने पूरे विश्व को दिया संदेश, अंग्रेजी में कही दी ये बड़ी बात



PM Modi On Pahalgam Attack: बिहार के मधुबनी में पंचायती राज दिवस समारोह के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर भावुक लेकिन सख्त प्रतिक्रिया दी. उन्होंने पूरे विश्व को संदेश देते हुए अंग्रेजी में भाषण दी. PM मोदी ने सबको भरोसा दिलाया कि इस हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ निर्णायक कार्रवाई होगी.

PM मोदी ने पूरे विश्व को संदेश देते हुए कहा

दुनिया को सख्त संदेश देते हुए उन्होंने अंग्रेजी में कहा, “We will hunt them down to the ends of the earth. India’s soul will never be broken by terrorism. The culprits will face punishment beyond their imagination.”

PM मोदी ने भावुक होते हुए बोला कि…

PM मोदी ने कहा, “22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मासूम लोगों को जिस तरह से मारा गया, उससे पूरा देश व्यथित है. यह हमला पूरे भारत की आत्मा पर हमला है. हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने जीवनसाथी. कोई बंगाली था, कोई बिहारी, कोई कन्नड़ भाषी — लेकिन आज पूरा भारत एकजुट होकर उनके लिए दुखी और गुस्से में है.”

ये भी पढ़े: PM मोदी ने बिहार को दी करोड़ों की सौगात, पहली ‘नमो भारत’ ट्रेन की शुरुआत