EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आज है सचिन का जन्मदिन, युवाओं के लिए आइडियल हैं क्रिकेट के भगवान



Sachin Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर शहर के युवा क्रिकेटरों के लिये प्रेरणास्रोत हैं. क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने के लिये पूरे जुनून से जुटे युवा सचिन के खेलने के स्टाइल को भी फॉलो करते हैं. इन युवाओं का एक ही सपना है कि वह सचिन की तरह खेल कर नेशनल और इंटरनेशनल टीम का हिस्सा बने. इसके लिये यह खिलाड़ी एलएस कॉलेज ग्राउंड में रोज सात से आठ घंटे की मेहनत कर रहे हैं. सचिन के जन्मदिन की पर जब इन खिलाड़ियों से बात की गयी तो सभी ने कहा कि सचिन उनके भगवान हैं और उन्हें खेलते देख कर ही उनके मन में क्रिकेट खेलने की प्रेरणा जगी. यहां इन युवा क्रिकेटरों से बातचीत रखी जा रही है.

सचिन को देख क्रिकेट खेलने की मिली प्रेरणा

सचिन तेंदुलकर को खेलते देख कर ही क्रिकेट खेलने की प्रेरणा मिली. वह मेरे प्रेरणास्रोत हैं. मेरी इच्छा है कि मैं भी उनकी तरह एक बेहतर क्रिकेटर बन कर इंटरनेशनल मैच का हिस्सा बनूं. इसके लिये रोज छह से सात घंटे तक प्रैक्टिस करते हैं. सचिन तेंदुलकर के पुराने मैच में उनके खेलने का स्टाइल को वीडियो के जरिये देखते हैं. इससे बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है. मैं अपनी मेहनत से अभी जिला स्तर के क्रिकेट तक पहुंचा हूं. बेहतर खेलने के लिये लगातार प्रैक्टिस कर रहा हूं. (राहुल किशोर, क्रिकेटर)

सचिन आइकॉन, उनके जैसा बनूं, यही सपना

मैंने 2021 से क्रिकेट खेलना शुरू किया है. आयु वर्ग 19 और 23 में खेल चुका हूं. सचिन मेरे आइकॉन हैं. क्रिकेट में उन्हीं की तरह आगे बढ़ना चाहता हूं. इसके लिये लगातार मेहनत कर रहा हूं. रोज छह घंटे प्रैक्टिस करता हूं. जीवन का एक ही उद्देश्य है कि अच्छा क्रिकेटर बनूं. इसके लिये सुबह और शाम में लगातार प्रैक्टिस करता हूं. उनका खेलने का स्टाइल को फॉलो करता हूं. सचिन तेंदुलकर को लंबी उम्र मिले और वह हमेशा हम क्रिकेटरों के प्रेरक बने रहे, यही कामना है.(ऋत्विक राज, क्रिकेटर)

कभी भेंट नहीं हुई, लेकिन मेरे प्रेरणास्रोत

मैंने 2023 से क्रिकेट खेलना शुरू किया था. करीब आठ घंटे राेज प्रैक्टिस करता हूं. उनकी तरह ही इंटरनेशनल मैच में खेल सकूं, इसके लिए लगातार खुद को तैयार कर रहा हूं. मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों में खुद को इस लायक बना लूंगा, जिससे मेरा चुनाव स्टेट और नेशनल स्तर पर हो सके. सचिन मेरे आदर्श हैं. उनसे भले ही कभी भेंट नहीं हो पायी है, लेकिन वह हमेशा मेरे प्रेरणास्रोत रहेंगे. उनके जन्मदिन पर यही कामना करता हूं कि वह स्वस्थ रहें और हम जैसे युवाओं के आदर्श बने रहें. (आशुतोष कुमार, क्रिकेटर)

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हम सभी क्रिकेटरों के आदर्श सचिन

दो साल से क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहा हूं. सुबह में चार और शाम में दो घंटे खेलता हूं. नेट पर प्रैक्टिस करता हूं. कोच की सहायता से खेलने की तकनीक को समझता हूं और प्रैक्टिस करता हूं. सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान हैं. उनके जैसा बनना अधिकतर क्रिकेटर का सपना होता है. भारतीय टीम में उनका जो स्थान रहा है, उसे कोई दूसरा क्रिकेटर नहीं ले सकता. वह महान खिलाड़ी हैं. वह हम सभी क्रिकेटरों के प्रेरणा भी हैं. उनके जैसा बनने का जुनून है. इसके लिये मेहनत कर रहा हूं. (सोनू कुमार, क्रिकेटर)

इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: अप्रैल में नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत, 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, पंखा और कूलर बेअसर