UPSC Success Story: झारखंड में अखबार बांटने वाले का बेटा बना अफसर, पिता रोक नहीं पाए आंसू, देखें VIDEO
UPSC Success Story: एक छोटे से शहर के एक सामान्य परिवार का बेटा जब देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC में सफलता हासिल करता है, तो न सिर्फ उसका सपना साकार होता है, बल्कि वो लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन जाता है. यही कहानी है राजकुमार महतो की, जिन्होंने साधारण परिस्थितियों में रहकर असाधारण सफलता पाई है. बोकारो के चास जोधाडीह मोड़ निवासी और अखबार वितरक रामपत महतो के बेटे राजकुमार महतो ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2025 में 557वीं रैंक हासिल कर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है. गरीबी, संघर्ष और सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने यह दिखा दिया कि अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती.
दिल्ली के रामजस काॅलेज से की पढ़ाई
राजकुमार महतो ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित रामजस कॉलेज से फिजिक्स में ऑनर्स की पढ़ाई की. इसी दौरान उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी और दिल्ली में कोचिंग भी ली. लेकिन तभी कोविड महामारी के चलते उन्हें दिल्ली छोड़कर चास लौटना पड़ा. वापस चास आने के बाद वे फिर कभी बाहर नहीं गए, और यहीं रहकर अपनी सिविल सेवा की तैयारी जारी रखी.
बिना किसी कोचिंग के की पढ़ाई
राजकुमार ने बिना किसी कोचिंग के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए ही अपनी तैयारी की. उन्होंने टाइम मैनेजमेंट को सबसे अहम बताया और बताया कि इसी बीच उन्होंने इग्नू से मास्टर्स भी पूरा किया और यूजीसी नेट परीक्षा भी पास की. राजकुमार ने बताया कि वे यूपीएससी के तीन प्रयासों में शामिल हुए. पहले प्रयास में उन्हें अपेक्षित परिणाम नहीं मिला, जिससे थोड़ी निराशा जरूर हुई. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. दूसरे प्रयास में वे इंटरव्यू तक पहुंचे, पर अंतिम सूची में नाम नहीं आया. इसके बावजूद उनका आत्मविश्वास बना रहा. तीसरे प्रयास में आखिरकार उन्होंने वो मुकाम हासिल कर लिया, जिसका सपना उन्होंने सालों पहले देखा था. राजकुमार की यह यात्रा न सिर्फ कठिनाइयों से भरी रही, बल्कि हर मोड़ पर उन्होंने सीखते हुए खुद को निखारा — यही वजह है कि आज उनका नाम सफलता की मिसाल के तौर पर लिया जा रहा है.
Also Read: UPSC Success Story: रिजल्ट के बाद खुशी से कांपने लगी आकृति सेठी, भावुक कर देगा ये VIDEO
The post UPSC Success Story: झारखंड में अखबार बांटने वाले का बेटा बना अफसर, पिता रोक नहीं पाए आंसू, देखें VIDEO appeared first on Prabhat Khabar.