Patna Jaynagar Vande Metro: पटना-जयनगर नमो भारत ट्रेन (वंदे मेट्रो) का ट्रायल सफल रहा है. मंगलवार को इस ट्रेन का ट्रायल किया गया. 24 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी बिहार आने वाले हैं. प्रधानमंत्री इस ट्रेन का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर करेंगे. यह आम लोगों के लिए खास ट्रेन बतायी जा रही है जो कई आधुनिक सुविधाओं से लैश है. इस ट्रेन से महज साढ़े पांच घंटे में पटना से जयनगर का सफर तय कर सकेंगे.
जयनगर से पटना के बीच टाइमिंग
पटना व जयनगर के बीच यह ट्रेन मोकामा, फतुहा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, और मधुबनी स्टेशन पर रूकेगी. यह ट्रेन जयनगर से सुबह 5 बजे खुलेगी और 5:30 बजे मधुबनी पहुंची. यह ट्रेन सकरी स्टेशन से सुबह 5:45 बजे, दरभंगा 6:15 बजे, समस्तीपुर 7:25 बजे, बरौनी 8:45 बजे, मोकामा 9:24 बजे और पटना 10:30 बजे पहुंचेगी.
ALSO READ: पहलगाम आतंकी हमले में बिहार निवासी इंस्पेक्टर की भी मौत, नाम पूछकर पत्नी के सामने गोलियों से छलनी किया
पटना से जयनगर के बीच टाइमिंग
पटना से यह ट्रेन शाम 6:05 बजे खुलेगी. इसके बाद यह ट्रेन मोकामा 6:58 बजे, बरौनी रात 8 बजे, समस्तीपुर रात 9 बजे, दरभंगा रात 10:08 बजे, सकरी रात 10:38 बजे, मधुबनी रात 11 बजे और जयनगर स्टेशन रात 11:45 बजे पहुंचेगी.
कितना होगा किराया
वंदे मेट्रो ट्रेन का किराया अभी तय नही हुआ है. हालांकि, सूत्र बता रहे हैं कि 150 से 250 रुपये के बीच किराया तय किया गया है. इसके सभी डिब्बे एसी चेयरकार है.