Traffic Route Divert for Air Show: झारखंड की राजधानी रांची में पहली बार आयोजित हो रहे एयर शो की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. संडे यानी 20 अप्रैल को अगर आपने भी कहीं घूमने जाने का प्लान किया है, तो पहले ट्रैफिक रूट देख लें. कहीं आप जिस रास्ते से जाने वाले हैं, उसका मार्ग भी तो नहीं बदल दिया गया है. किस रूट की गाड़ियां किधर से चलेंगी, उसका पूरा विवरण आप यहां पढ़ सकते हैं.