EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रांची में आयोजित वायु सेना के एयर शो की हैरतअंगेज करतब देख रह जाएंगे हैरान, तस्वीरों में देखें इसकी झलकियां


रांची, राजेश वर्मा: रांचीवासियों के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक था. राजधानी के लोगों ने पहली बार नामकुम स्थित खोजा टोली आर्मी भर्ती मैदान में एयर शो देखा. एयरफोर्स की सूर्य किरण टीम हॉक एयरक्राफ्ट के साथ आसमान को चीरते हुए करतब दिखाये. हॉक एयरक्राफ्ट जहां से गुजरा सभी की नजर उसी ओर दौड़ पड़ी. इस दौरान टीम ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाये. कभी विमान नीचे आता तो कभी ऊंचे आसमान में चला जा रहा था. तिरंगा धुंआ छोड़ते हुए एयरक्राफ्ट लगातार एक घंटे तक उड़ता ही रहा.

रांची में आयोजित वायु सेना के एयर शो की हैरतअंगेज करतब देख रह जाएंगे हैरान, तस्वीरों में देखें इसकी झलकियां 7

वायु सेना के एयर मार्शल एपी सिंह सहित अन्य हुए शामिल

एयर शो में आम से लेकर तमाम खास लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, वायुसेना के एयर मार्शल एपी सिंह के अलावा राजनीतिक और प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल हुए. इसे देखने के लिए रांची और आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे थे. अंतिम क्षण तक सभी लोग एयर शो के हर करतब को अपने मोबाइल में कैद करने में लगे रहे.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम के नक्सली क्षेत्र में पारा शिक्षक की पत्थर से कूचकर हत्या, जंगल में मिला शव

Image 69
रांची में आयोजित वायु सेना के एयर शो की हैरतअंगेज करतब देख रह जाएंगे हैरान, तस्वीरों में देखें इसकी झलकियां 8

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

एयर शो को लेकर पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील था. जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. मुख्य गेट के सामने एक बड़ा टेंट लगाया गया था. उसके सामने वीवीआईपी लोगों के बैठने की व्यवस्था थी. उसके दायीं ओर मीडिया और वीआईपी व आम लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगी थी. मैदान के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई थी. बैरिकेडिंग के बाहर चारों ओर दर्शकों की भीड़ लगी थी.

Image 70
रांची में आयोजित वायु सेना के एयर शो की हैरतअंगेज करतब देख रह जाएंगे हैरान, तस्वीरों में देखें इसकी झलकियां 9

अतिथियों का पारंपरिक तरीके से हुआ स्वागत

सभा स्थल पर अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया. मौके पर मौजूद छऊ नृत्य दल ने नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया.

Also Read: RIMS Director: रिम्स निदेशक के पद से हटने के बाद डॉ राजकुमार ने स्वास्थ्य मंत्री पर ये क्या कह दिया, सियासत हुई गर्म

Image 71
रांची में आयोजित वायु सेना के एयर शो की हैरतअंगेज करतब देख रह जाएंगे हैरान, तस्वीरों में देखें इसकी झलकियां 10
Image 72
रांची में आयोजित वायु सेना के एयर शो की हैरतअंगेज करतब देख रह जाएंगे हैरान, तस्वीरों में देखें इसकी झलकियां 11
Image 73
रांची में आयोजित वायु सेना के एयर शो की हैरतअंगेज करतब देख रह जाएंगे हैरान, तस्वीरों में देखें इसकी झलकियां 12