EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

हजारीबाग में दर्दनाक हादसा, बराती गाड़ी ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, 6 बच्चे समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल



हजारीबाग, सोनु पांडेय: हजारीबाग के बगोदर एनएच-522 टाटीझरिया के लाइनहोटल चौक के पास शनिवार सुबह 3 बजे शादी कार्यक्रम से लौट रही बाराती गाड़ी बोलेरो (जेएच-02जेड-8547) ने खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के सामने का पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में बोलेरो में बैठे छह बच्चे समेत दो लोग बुरी खून से लथपथ हो गए. सभी को तुरंत हजारीबाग अस्पताल ले जाया गया. सभी का इलाज हजारीबाग आरोग्यम, सदर अस्पताल और रिम्स में चल रहा है.

बोलेरो ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक बोलेरो ड्राइवर धर्मपुर निवासी पंकज साव को शादी कार्यक्रम से लौटते वक्त झपकी आ गयी. वे सभी टाटीझरिया के धरमपुर से हजारीबाग दीपुगढ़ा बारात गए हुए थे. इस हादसे में घायलों में चालक के अलावा दीपाली कुमारी (उम्र 10 साल, पिता रामचंद्र यादव), राकेश साव (उम्र 12 वर्ष पिता विजय साव), अंजलि कुमारी (उम्र 12 वर्ष पिता बिनोद यादव), कुमकुम देवी ( उम्र 20 वर्ष पति रामचंद्र यादव), कुहु कुमारी (उम्र 2 वर्ष पिता आयुष यादव) आकांक्षा कुमारी (उम्र 7 वर्ष पिता अमर यादव), अभिमन्यु कुमार (उम्र 5 वर्ष पिता अमर यादव) शामिल हैं.

Also Read: RIMS Director: रिम्स निदेशक के पद से हटने के बाद डॉ राजकुमार ने स्वास्थ्य मंत्री पर ये क्या कह दिया, सियासत हुई गर्म

बरात से लौटते वक्त सुबह तीन बजे हुआ हादसा

बताया जाता है कि सभी लोग धर्मपुर गांव निवासी सहदेव यादव के छोटे पुत्र रवि यादव के बारात में हजारीबाग के न्यू कॉलोनी, दीपुगढ़ा कनहरी हिल रोड में शामिल होने गये थे. बारात से वापस लौटते वक्त सुबह करीब तीन बजे यह दुर्घटना हुई है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग जमा हो गये और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. हादसा के बाद दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को पुलिस थाने ले आयी, वहीं, ट्रक फरार हो गया. पुलिस अधिकारी घटना की तहकीकात करने में लगे हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें