EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

गुरु-शिष्या की अनोखी लव स्टोरी, ट्यूशन से शुरू हुआ प्यार, पुलिस की मदद से मंदिर में रचाई शादी



Bihar News: बिहार के लखीसराय में एक प्रेम कहानी इन दिनों सुर्खियों में है, जिसने समाज की पारंपरिक सोच को चुनौती दी है. यह कहानी है एक शिक्षक और उसकी छात्रा की, जो ट्यूशन क्लास से शुरू हुई और चार साल की मजबूत दोस्ती व प्रेम के बाद अब विवाह के बंधन में बंध गई.

24 वर्षीय प्राइवेट शिक्षक रामप्रवेश कुमार जो लखीसराय के अगैया गांव के निवासी हैं, और 22 वर्षीय छात्रा ज्योति कुमारी, जो गुलनी गांव की रहने वाली हैं, की पहली मुलाकात ट्यूशन के दौरान हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती गई और समय के साथ वह प्रेम में बदल गई.

पहले से तय थी ज्योति की शादी

जब दोनों ने अपने रिश्ते को शादी में बदलने की बात घरवालों से की, तो समाजिक बंदिशों और परिवारिक दबाव ने उनके रास्ते में दीवार खड़ी कर दी. खासकर इसलिए भी क्योंकि ज्योति की शादी पहले से तय थी और 6 मई को उसकी विदाई होनी थी. बावजूद इसके, दोनों ने एक साहसिक फैसला लिया और शुक्रवार की रात गिद्धौर थाने में जाकर पुलिस से मदद मांगी.

पुलिस और ग्रामीणों की मौजूदगी में हुई शादी

थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि काफी समझाने के बावजूद जब दोनों अपने निर्णय पर अडिग रहे, तो उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए गिद्धौर के पंच मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में उनका विवाह कराया गया. विवाह के समय मंदिर में मौजूद लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया और उनके साहसिक कदम की सराहना की.

एक दूसरे से चार साल से करते थे प्रेम

शादी के बाद ज्योति ने साफ कहा, “हम दोनों बालिग हैं, एक-दूसरे को चार साल से प्रेम करते हैं और अपनी मर्जी से शादी की है.” वहीं, रामप्रवेश ने भी कहा कि यह निर्णय पूरी तरह आपसी सहमति से लिया गया है. इस अनोखी लव स्टोरी ने साबित कर दिया कि सच्चा प्यार किसी बंधन या रिवाज का मोहताज नहीं होता. लखीसराय की यह प्रेम कहानी आज सोशल मीडिया से लेकर गांव-गांव तक चर्चा का विषय बनी हुई है.

Also Read: बिहार के सरकारी स्कूलों में अब बिना आधार कार्ड के भी होगा एडमिशन, जानिए क्या है नया नियम और टाइम टेबल