Bihar Rain Alert: बिहार के 12 जिलों में मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है. जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, उनमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, जमुई और बांका शामिल है.
बाकी जिलों में तेज धूप और बढ़ेगी गर्मी
बिहार के शेष 26 जिलों में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा. यहां तेज धूप के साथ गर्मी में और इजाफा देखने को मिलेगा. हालांकि, राजधानी पटना में बादल छाया रह सकता है. अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं, अगले कुछ दिनों में पारा 40 डिग्री तक भी पहुंच सकता है.
23 अप्रैल के बाद हीट वेव का खतरा
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमीयुक्त पूर्वी हवाओं के कारण राज्य में मौसमी बदलाव हो रहा है. हालांकि 23 अप्रैल के बाद गर्मी तेजी से बढ़ेगी और 25-26 अप्रैल को हीट वेव की स्थिति बनने की आशंका है. लोगों को दोपहर के समय बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.
बीते 24 घंटे: बारिश और आंधी का असर
बीते रात पटना और सीतामढ़ी में तेज बारिश और आंधी देखने को मिली. पटना में रात 3 बजे से सुबह 7 बजे तक तेज बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलजमाव हो गया. हालांकि सुबह 11 बजे के बाद फिर से धूप निकल आई.
तापमान का हाल
राज्य में सबसे गर्म रहा रोहतास, जहां पारा 39.6 डिग्री पर पहुंच गया. औरंगाबाद 36 डिग्री के साथ दूसरे स्थान पर रहा. पटना में दिन का तापमान 29.1 डिग्री रहा.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह
हीट वेव की चेतावनी को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी पीने, धूप में कम निकलने और हल्के कपड़े पहनने की सलाह दी है. साथ ही, बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई है. अचानक मौसम के बदलते तेवर ने राज्य के लोगों को सतर्क कर दिया है. अगले कुछ दिन मौसम के लिहाज से चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं.
Also Read: बिजनेस का झांसा, फिरौती की मांग और फिर हत्या! देशभर के कारोबारियों को निशाना बना रहा पटना का गैंग बेनकाब