EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Giridih News :सलैडीह के ग्रामीणों ने डीसी से की अबुआ आवास की जांच की मांग



बिरनी प्रखंड की तेतरिया सलैडीह पंचायत के ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देकर पंचायत में बन रहे अबुआ आवास की जांच करने की मांग की है. जांच कर दोषी मुखिया व पंचायत सचिव पर कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा है कि राज्य सरकार ने कच्चे मकान में रह रहे गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए यह योजना लायी. लेकिन, पंचायत में आवास आवंटन में गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है. पंचायत के मुखिया मो इस्लाम अंसारी व पंचायत सचिव मो रजा नियम के विरुद्ध सुखी संपन्न लोगों को आवास का लाभ दे दिया गया है. ऐसे लोगों को लाभ दिया गया है, जिनका दोमंजिला व सुसज्जित मकान है. ऐसे लोगों को सरकार ने पहली किश्त का भुगतान भी कर दिया है. इसमें अधिकांश सुखी संपन्न हैं.

इन्हें मिला है लाभ

आवास आवंटन की सूची में फतेहपुर निवासी रोशन खातून पति अफरोज अंसारी का दो मंजिला मकान, तेतरिया सलैडीह निवासी सावित्री देवी पति बासुदेव ठाकुर का दो-दो जगह 6 -6 कमरे का पक्का मकान, यशोदा देवी पति एतवारी साव का सात कमरों का पक्का मकान, महथाडीह निवासी कुसमी देवी पति रामचंद्र वर्मा का दो कमरे का पक्का मकान, मंझोला देवी पति झरी पंडित का दो मंजिला मकान, हरिहरपुर निवासी कौशल्या देवी पति नारायण साव का चार कमरे का पक्का मकान, सुरेश राय पिता सीतो राय का तीन कमराें का पक्का मकान, सुनीता देवी पति लीलो राम का तीन कमराें का पक्का मकान, कंचन देवी पति महेश राम का तीन कमराें का पक्का मकान, लकरगडहा निवासी तब्बसुम परवीन पति शमीम अंसारी का चार कमराें का पक्का मकान, अकीदा खातून पति मुख्तार अंसारी का चार कमराें का पक्का मकान शामिल हैं. आवेदन में उज्ज्वल कुमार सिन्हा, सारिका सिन्हा, मंजू कुमारी, अरबिंद पंडित, रामचंद्र राय, सूर्यदेव कुमार वर्मा, अभिषेक कुमार, अनुराग गौरव, संजय राय समेत अन्य के हस्ताक्षर शामिल हैं.

क्या कहते हैं पंचायत सचिव

पंचायत सचिव मो रजा ने कहा कि जिनको आवास का लाभ नहीं मिला है, वह आरोप लगायेंगे ही. ग्रामीणो काे शिकायत है, तो अधिकारी जांच कर कार्रवाई करें. कहा कि इसमें राजनीति की जा रही है.

क्या कहते हैं मुखिया

मुखिया मो इस्लाम ने कहा कि पंचायत के ही त्रिभुवन साव हैं, जो अपना आवास लेना चाह रहे थे, लेकिन उनका लिस्ट में नाम काफी पीछे था. उसके बावजूद वे आवास का लाभ लेने को लेकर दबाव बना रहे थे. जब उन्होंने मना किया, तो लोगों को बहकाकर आवेदन दिलवा दिया है. अधिकारी जांच कर कार्रवाई करें. जिनको आवास दिया गया है, वह योग्य लाभुक हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है