डुमरांव. डुमरांव प्रखंड के अकालूपुर गांव में अंग्रेजों के जमाने के समय से नहर पर पुलिया बनाया गया है. इस पुलिया से तकरीबन 13 गांवों से अधिक के लोगों का आवागमन होता है. इन तमाम गांवों के लोगों को डुमरांव आने के लिए कम दूरी का यही रास्ता है. इस पुलिया के पास दो सड़क एक साथ मिलती है जो कि एक सड़क ढकाईच से एन एच 922 से निकलकर सीधे पुलिया के पास मिलती है. दूसरी सड़क नोनियापुरा से उड़ीयानगंज गांव होते हुए सड़क नहर पुलिया के पास मिल जाती है. पुलिया पर दिए गए दोनों तरफ रेलिंग ट्रक के धक्के से पहले ही टूट चुका है. बालू लदे ट्रकों के लिए यह शार्टकर्ट रास्ता बन गया है. जिस कारण भारी वाहनों के आवागमन से पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. पुलिया कब ध्वस्त हो जाएगी कुछ कहा नहीं जा सकता है. यदि पुलिया ध्वस्त हो गयी तो बहुत से गावों का डुमरांव से सीधा संपर्क टूट जायेगा. तब ग्रामीणों को लगभग पांच से सात किलोमीटर अधिक दूरी तय कर अरियाव नंदन गांव होकर डुमरांव आना होगा. फिर एन एच 922 से होते हुए नया भोजपुर से डीके कॉलेज होते हुए डुमरांव आना होगा. इन तमाम गांव के लोगों की जिला प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द पुलिया का निर्माण कार्य कराया जाये. बंद घर का ताला तोड़कर किया चोरी
नावानगर. स्थानीय थाना के शिवपुर गांव के एक बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने डेढ़ लाख नकद समेत लगभग तीन लाख रुपये का गहना चोरी कर लिया है. इसे लेकर पीड़ित रघुबीर सिंह द्वारा नावानगर थाना में आवेदन दिया गया है. आवेदन में अपने पीड़ित ने लिखा है कि घर में ताला बंद कर कही गये थे. रात में अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर बेटी की शादी के लिए रखे गये डेढ़ लाख रुपये तथा बेटी की सगाई में मिले गहने समेत घर का गहना चोरों द्वारा चुरा लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है