Nalanda News: सनकी युवक ने मां- बेटी के बाद खुद को मारी गोली, लव अफेयर का लग रहा मामला, भारी संख्या में पुलिस तैनात
Nalanda News: नालंदा में एक सनकी युवक ने मां-बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली मारने के बाद उसने खुद को भी उड़ा लिया. घटना सिलाव थाना बाजार से कुछ दूरी की है. घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस जुट गई. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
क्या बोले एसपी भारत सोनी
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रेम-प्रसंग का लग रहा है. इसी वजह से घटना को अंजाम दिया गया है. मृतकों की पहचान पुटुस देवी, उनकी बेटी पूनम कुमारी और मनीष कुमार के रूप में की गई है. युवक सिलाव थाना क्षेत्र के चंडी मऊ का रहने वाला बताया जा रहा है.
नालंदा के एसपी भारत सोनी ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गोली मारकर हत्या की गई है. युवक ने भी खुद को गोली मारी है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. जांच शुरू कर दी गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: पटना DM ने सभी होटलों के जांच का दिया निर्देश, फिर सूची होगी तैयार, जानें मामला
The post Nalanda News: सनकी युवक ने मां- बेटी के बाद खुद को मारी गोली, लव अफेयर का लग रहा मामला, भारी संख्या में पुलिस तैनात appeared first on Prabhat Khabar.