रांची के कारोबारी ने थावे मंदिर में चढ़ाया सोने का मुकुट, मां सिंहासनी को मुकुट पहनाने के लिए प्रशासन से की अपील
Bihar News: बिहार के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक गोपालगंज जिले के थावे मंदिर है. थावे मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु माथा टेकने के लिए पहुंचते है. बुधवार को झारखंड की रांची से पहुंचे एक कारोबारी ने 251 ग्राम सोने का मुकुट मां सिंहासनी को अर्पित किया. कारोबारी मां की कृपा से अभिभूत है. उनके आग्रह पर मंदिर प्रशासन की ओर से मां को मुकुट भक्त के हाथों पहनाया गया. उनका आग्रह था कि मां को यह मुकुट पहनाया जाये.
मानिकपुर के रहने वाले भक्त ने मुकुट मंदिर प्रशासन को सौंपा
गोपालगंज नगर थाने के मानिकपुर के रहने वाले अखिल प्रसाद श्रीवास्तव, जो अपने परिवार के साथ झारखंड के रांची शहर के हवाई रोड वार्ड नंबर 6 में शारदा मार्बल का व्यवसाय करते हैं. उनकी एक पुत्री सिविल सर्जन के पद पर है, और बेटा भी बड़ा पदाधिकारी है. श्रद्धालु बुधवार को अपनी पत्नी सविता श्रीवास्तव के साथ जयपुर शहर से सोने की मुकुट बनवाकर थावे दुर्गा मंदिर पहुंचे थे.
मां की कृपा से अभिभूत हैं कारोबारी
कारोबारी अखिल प्रसाद श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी सीओ कुमारी रूपम शर्मा की देखरेख में मां को सोने का मुकुट चढ़ाया. मां की कृपा कारोबारी पर बनी रहती है. पांच वर्ष पहले भी इन श्रद्धालु द्वारा दस लाख रुपये की सोने की मां की छतरी चढ़ायी गयी थी. मौके पर न्यास समिति सदस्य ओम प्रकाश राय, मंदिर प्रबंधक अमरेंद्र दुबे सहित मंदिर के पुजारी मौजूद रहे.
Also Read: Education News: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में शुरू होगा स्पोर्ट्स कोटा के तहत नामांकन, नये सत्र से तीन प्रतिशत सीटें आरक्षित