EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

झारखंड के 18 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश, वज्रपात का अलर्ट, अगले 5 दिनों के लिए चेतावनी Jharkhand Weather Alert Rain thunderstorm lightning 18 districts IMD next 5 days warning



Jharkhand Weather Alert: रांची-झारखंड में आज भी मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. चिलचिलाती धूप और गर्मी के बीच मौसम में कुछ ही घंटे में बदलाव दिखेगा. इससे लोगों को राहत मिलेगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज झारखंड के 18 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश और गरज के साथ वज्रपात हो सकता है. इसे लेकर चेतावनी जारी की गयी है. साहिबगंज जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है. तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. इसे देखते हुए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.

40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

झारखंड में उत्तर पश्चिमी भागों (पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, कोडरमा, लोहरदगा) को छोड़कर शेष सभी भागों में आज बारिश के आसार हैं यानी राज्य के 18 जिलों में बारिश हो सकती है. 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधान रहने की अपील की है.

तेज हवाएं और वज्रपात का येलो अलर्ट

झारखंड में गुरुवार (17 अप्रैल) को मौसम का मिजाज बुधवार की तरह ही रहने का अनुमान है. इस दिन भी राज्य के 18 जिलों में तेज हवाएं चलेंगी. बारिश के दौरान गरज और वज्रपात हो सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

अगले पांच दिनों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 21 अप्रैल तक के लिए चेतावनी जारी की है. इस दौरान आंधी-तूफान और गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

पिछले 24 घंटे में डाल्टनगंज रहा सबसे गर्म

पिछले 24 घंटे में झारखंड में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आंधी-तूफान और बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश खूंटी में 42 मिलीमीटर दर्ज की गयी. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस डाल्टनगंज का रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान धनबाद का17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: Success Story: BBA, MBA जैसी बड़ी डिग्री नहीं, फिर भी लाखों कमा रही हैं झारखंड की ये महिलाएं