EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Ranchi news : स्वच्छ पर्यावरण शिखर सम्मेलन का समापन



रांची. संत जेवियर्स कॉलेज के फादर प्रूस्ट सभागार में 12 अप्रैल से चल रहे स्वच्छ पर्यावरण शिखर सम्मेलन का समापन हो गया. आयोजन स्नातकोत्तर वनस्पति विभाग, आइक्यूएसी द्वारा अंतरराष्ट्रीय बेनेवोलेंट रिसर्च फाउंडेशन, कोलकाता व ग्लोबल वार्मिंग रिडक्शन सेंटर, कोलकाता के सहयोग से किया गया. वक्ताओं ने जैव प्रौद्योगिकी और पारिस्थितिकी को सहयोग देने में इसकी भूमिका, अनुसंधान और इसके घटकों तथा जीवों के विभिन्न समूहों द्वारा सामना किये जाने वाले मानवीय शोषण जैसे विषयों पर जानकारी दी. कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र दिये गये हैं. इस अवसर पर स्वर्णिमा झा, डॉ मधुलिका सिंह, डॉ फादर केनेडी सोरेंग, जेसिका हांसदा, अरोमा बारला, सुनिधि सहित लगभग 170 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Ranchi news : स्वच्छ पर्यावरण शिखर सम्मेलन का समापन appeared first on Prabhat Khabar.