EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बारिश से कई फसलों को पहुंचा नुकसान



चतरा. जिले के कई हिस्सों में सोमवार को झमाझम हुई बारिश के कारण कई फसलों को नुकसान पहुंचा. कई दिनों से रूक-रूक बारिश हो रही है. खेतों में लगे प्याज, गेंहू जैसे फसलों को काफी नुकसान हो रहा है. खेतों में पानी जमा होने के कारण किसान प्याज नहीं निकाल पा रहे है. प्याज खेतों में सड़ने लगा है. पत्थलगड्डा प्रखंड नावाडीह के किसान आदित्य दांगी, राजेंद्र दांगी, विनोद दांगी, धनराज दांगी, नागो दांगी, राजदीप दांगी ने बताया कि प्याज तैयार था. खेतो से निकाला जा रहा था. लगातार हो रही बारिश के कारण प्याज नहीं निकाल पा रहे है. जिससे किसानो को लाखो रुपये का नुकसान हो रहा है. वहीं कई एकड़ में लगी गेंहू की फसल भी बर्बाद हो गयी. दोनों फसल तैयार होने के बावजूद किसान घर नहीं ला पा रहे हैं. मंगलवार को भी कई प्रखंडों में तेज हवा के साथ-साथ बारिश हुई. बारिश से ईंट भट्ठा मालिकों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post बारिश से कई फसलों को पहुंचा नुकसान appeared first on Prabhat Khabar.