दिल्ली में राजद-कांग्रेस के दिग्गजों ने की बड़ी बैठक, राहुल गांधी और तेजस्वी के साथ ये नेता रहे मौजूद…
Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है. मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर राजद और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के बीच एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लवक, राजद सांसद प्रो. मनोज झा और तेजस्वी के रणनीतिक सलाहकार संजय यादव मौजूद रहे.
सीट बंटवारे पर बनी रणनीति
मुलाकात के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे, गठबंधन के स्वरूप और चुनावी एजेंडा को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक, दोनों दलों के बीच मैत्रीपूर्ण समझौते की कोशिश की जा रही है ताकि विपक्ष एकजुट होकर सत्तारूढ़ NDA को चुनौती दे सके.
RJD-कांग्रेस के रिश्तों में नई गर्माहट
2020 के विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की ऐसी बैठक हुई है, जिसे गंभीर रणनीतिक बातचीत माना जा रहा है. राजद सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी ने कांग्रेस को सम्मानजनक सीट देने का संकेत दिया है, लेकिन समान विचारधारा और जनाधार के आधार पर तालमेल पर जोर दिया गया.
बिहार की राजनीति में हलचल
इस बैठक को लेकर बिहार की राजनीति में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. NDA और इंडिया गठबंधन के बीच तेज होती खींचतान के बीच महागठबंधन के भीतर यह बैठक आगामी राजनीतिक समीकरणों को नई दिशा दे सकती है.