बिहार के 15 जिलों में ऑरेंज और 23 जिलों में येलो अलर्ट, आंधी-तूफान, ठनका और बारिश का IMD ने जारी किया अलर्ट
Bihar Rain Alert: बिहार के सभी जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान मौसम खराब रहेगा. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि प्रदेश के सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, जमुई और बांका जिला में 15 अप्रैल तक 50 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने के साथ, मेघगर्जन, वज्रपात और बारिश की संभावना है. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में येलो अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने वेस्ट चंपारण, ईस्ट चंपारण, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, सारण, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, पटना, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, जहानाबाद, नवादा, गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, अरवल और शेखपुरा जिले में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने के साथ मेघगर्जन और बारिश की संभावना है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के जमीन मालिकों के लिए बड़ी खबर, इस दिन के बाद नहीं जमा कर सकेंगे स्वघोषणा पत्र
पिछले 24 घंटे के दौरान कैसा रहा मौसम
बिहार के कई जिलों में रविवार को तेज आंधी और बारिश ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया. नालंदा में ओले गिरने से गेहूं, आम, सब्जी, पान, मक्का और मूंगफली की खेती को नुकसान हुआ. बेगूसराय में बारिश की वजह से मक्का, उड़द, मूंग, अरहर और प्याज की फसलें प्रभावित हुईं. सिवान में ओलावृष्टि के कारण कटाई-बोआई का काम ठप पड़ गया. नवादा में करीब 30% गेहूं और मक्का की फसल बर्बाद हो गई. जहानाबाद में आम के छोटे फल यानी टिकोलों की भारी संख्या में झड़ने की खबर है.
इसे भी पढ़ें: AIIMS: एयरपोर्ट दे दिये हुजूर, अब गरीबों को अब एम्स भी दे दीजिए! पटना से दिल्ली तक मांग पहुंचा रहे लोग